Thursday, October 15, 2009

कालीवास में मिला डेंगू रोगी

देलवाडा (राजसमंद)। समीपवर्ती कालीवास गांव में गुरूवार को डेंगू पीडित एक रोगी मिला। गांव के क्षेत्रपालसिंह पुत्र भंवरसिंह चुण्डावत को तेज बुखार की शिकायत पर परिजनों ने तीन दिन पहले उदयपुर स्थित महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती करवाया था। जहां जांच में डेंगू रोग होने की पुष्टि हुई। इससे स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है।
मामले की जानकारी होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. सिरोया ने उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. इकरामुद्दीन चूडीगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की जिसने गांव में घर-घर के सर्वे के साथ ही रक्त के नमूने लिए।
इनका कहना हैजिले में यह पांचवा डेंगू रोगी सामने आया है। पीडित के डेंगू की चपेट में आने के कारणों की जांच की जाएगी। एहतियात के तौर पर गांव में सर्वे करवाया गया है। -डॉ. बी. एल. सिरोया, सीएमएचओ

No comments: