Tuesday, October 20, 2009

रिवर्स में आ रहा है राजसमंद पीआरओ ऑफिस

है। साथ ही सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को भी मजबूती प्रदान कर रही है। वहीं राजसमंद जिले का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग विगत अरसे से सूचना सम्प्रेषण के क्षेत्र में फोरवर्ड होने की बजाय रिवर्स में आता दिखाई दे रहा है। जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए स्थापित राजसमंद जिले का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में पिछले अरसे से जनसम्पर्क अधिकारी का पद रिक्त है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में जिला रसद अधिकारी तथा वर्तमान में आईसीडीएस के अधिकारी को अतिरिक्त चार्ज दे रखा है लेकिन वह भी विशेषज्ञ नहीं होने के कारण सूचना सम्प्रेषण में रूचि नहीं ले पाते है। इसके अलावा टेलीफोन के बिलों का भुगतान नहीं होने के कारण सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय का फोन भी दो माह से ठप पडा है तथा कुछ दिनों से फोन पर इनकमिंग की सुविधा भी बंद हो गई जिससे पत्रकार, संवाददाताओं एवं आम नागरिक को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय से सूचना नहीं मिल पाती। बताया गया कि फोन बंद रहने से यहां ली गई ब्रॉडबेण्ड सुविधा भी ठप हो गई है। समाचार ईमेल द्वारा प्रेषित नहीं किए जा रहे है। ऐसे में प्रतिदिन तैयार किए जाने वाले प्रेसनोट भी समाचार पत्रों के कार्यालय में पेन ड्राइव या हार्ड कॉपी के जरिये पहुंचाया जा रहा है।

No comments: