राजसमंद। जेके टायर एम्पलाईज यूनियन इंटक का जेके मेनेजमेंट के दमन व शोषण के खिलाफ धरना प्रदर्शन आज 39 वें दिन भी दयाशंकर देराश्री (भाटोली) के नेतृत्व में जारी रहा। महेशचन्द्र सोलंकी महामंत्री इंटक की अध्यक्षता में कार्यकारणी की आवश्यक मिटिंग रखी गई जिसमें आन्दोलन की गतिविधि की समीक्षा की गई। और आगामी रणनीति पर चर्चा हुई। सोलंकी ने कहा कि शांति प्रिय आन्दोलन अनुशासन के साथ चल रहा है इसी से हम सफल होंगें और जेके संस्थान को इंटक का मजदूर सुचारू रूप से चलाने में सक्षम है ओर चालयगा लेकिन हमारे मांग पत्र पर सम्मान जनक समझौता करने में मेनेजमेन्ट पहल करें। बुधवार धरने में मथुरालाल कुमावत, अयुबअली, अशरफअली, अमित जोशी, अनिल पालीवाल, बबलू दीक्षित, खुमान रेगर, शोभागसिह, भाया जी गुर्जर, गोपीलाल धोबी, गोरधन गायरी, गिरधारीलाल कुमावत, शंकरलाल जाट, भैरूलाल कीर आदि सहित सैकडों श्रमिकों ने भाग लिया। यह मांगी लाल सनाढय उपाध्यक्ष इंन्टक ने दी ।
No comments:
Post a Comment