राजसमंद। उप नगर धोईन्दा में गुरूवार रात चोरों ने एक सूने मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस उप अधीक्षक सीपी शर्मा ने जांच की।
वहीं एफएसएल टीम ने भी मौका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार चोरों ने देर रात धोईन्दा निवासी और एवीवीएनएल में कार्यरत लक्ष्मीनारायण पुत्र मोहनलाल बडारिया के सूने मकान को निशाना बनाया। चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड कर अंदर घुसे। मकान में घुसने के बाद उन्होंने बिना ताले के दो कमरे खोले।
एक कमरे में कुछ नहीं मिलने पर चोर दूसरे कमरे में गए, जहां उन्होंने वहीं रखी चाबी से अलमारी का ताला खोला और चांदी के दो हाफ-फुल कंदोरे, एक जोडी चेन सहित सोने की टोकरी, एक सोने का मांग-टीका, एक जोडी चांदी की पाजेब, सोने का टड्डा व बच्चों के तीन जोडी चांदी के कडे सहित 11 हजार रूपए नकद लेकर भाग छूटे। भागते समय चोर अपने साथ एक एटीएम कार्ड भी ले गए। इसके बाद चोरों ने कमरे में अलमारी का सामान बिखेर दिया।
सुबह लक्ष्मीनारायण के भाई की पत्नी चांदीदेवी ने घटना के बारे में पति उदय गोपाल को बताया। पुलिस उप अधीक्षक सीपी शर्मा, राजनगर थानाधिकारी निरंजन आल्हा व एफएसएल टीम ने मौका मुआयना किया। मकान मालिक के अनुसार चोरों ने नकदी के अलावा लगभग एक लाख रूपए के माल पर हाथ साफ किया है। चोरी के समय लक्ष्मीनारायण रात को ड्यूटी पर गया हुआ था और पत्नी रतनदेवी पीहर गंगापुर गई हुई थी। पुलिस ने लक्ष्मीनारायण की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वहीं एफएसएल टीम ने भी मौका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार चोरों ने देर रात धोईन्दा निवासी और एवीवीएनएल में कार्यरत लक्ष्मीनारायण पुत्र मोहनलाल बडारिया के सूने मकान को निशाना बनाया। चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड कर अंदर घुसे। मकान में घुसने के बाद उन्होंने बिना ताले के दो कमरे खोले।
एक कमरे में कुछ नहीं मिलने पर चोर दूसरे कमरे में गए, जहां उन्होंने वहीं रखी चाबी से अलमारी का ताला खोला और चांदी के दो हाफ-फुल कंदोरे, एक जोडी चेन सहित सोने की टोकरी, एक सोने का मांग-टीका, एक जोडी चांदी की पाजेब, सोने का टड्डा व बच्चों के तीन जोडी चांदी के कडे सहित 11 हजार रूपए नकद लेकर भाग छूटे। भागते समय चोर अपने साथ एक एटीएम कार्ड भी ले गए। इसके बाद चोरों ने कमरे में अलमारी का सामान बिखेर दिया।
सुबह लक्ष्मीनारायण के भाई की पत्नी चांदीदेवी ने घटना के बारे में पति उदय गोपाल को बताया। पुलिस उप अधीक्षक सीपी शर्मा, राजनगर थानाधिकारी निरंजन आल्हा व एफएसएल टीम ने मौका मुआयना किया। मकान मालिक के अनुसार चोरों ने नकदी के अलावा लगभग एक लाख रूपए के माल पर हाथ साफ किया है। चोरी के समय लक्ष्मीनारायण रात को ड्यूटी पर गया हुआ था और पत्नी रतनदेवी पीहर गंगापुर गई हुई थी। पुलिस ने लक्ष्मीनारायण की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
No comments:
Post a Comment