देवगढ। विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन जनों से तीन लाख तीस हजार रूपए ऎंठने वाले ठग को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उसने सोमवार को देवगढ न्यायालय में आत्म समर्पण किया था। दिवेर थाना पुलिस ने मंगलवार को उसे वहां से गिरफ्तार किया।
आरोपी विदेशों में कई स्थानों पर नौकरी कर चुका है और इसी के आधार पर लोगों से रूपए ऎंठता था। ठग पालडी (अहमदाबाद) निवासी भूपेंद्रसिंह सैनी उर्फ पप्पू भाई (56) ने वर्ष 2003 में कामलीघाट निवासी चुन्नीलाल पुत्र मकनाराम सालवी, जो अहमदाबाद में लारी चलाता था, से दोस्ती की और उसी के जरिये छापली निवासी नारायणसिंह पुत्र खंगारसिंह, दीपसिंह पुत्र हीरासिंह व लक्ष्मीलाल पुत्र मोतीराम सालवी तक पहुंचा। उल्लेखनीय है कि पुलिस इस मामले में उसके सहयोगी को पूर्व में गिरफ्तार कर चालान पेश कर चुकी है।
विदेश में नौकरी का झांसा
थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया कि इन तीनों व्यक्तियों को ठग ने मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उनसे तीन लाख तीस हजार रूपए व जरूरी कागजात लिए।
छह साल पुरानी फाइल खुलवाई
शातिर ठग की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन ने अहमदाबाद में पासपोर्ट अधिकारियों से बात की और उसके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। इसके बाद पुलिस ने कांस्टेबल पवनकुमार व धनसिंह के साथ कई स्थानों पर छानबीन की और बुधवार को ठग को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी विदेशों में कई स्थानों पर नौकरी कर चुका है और इसी के आधार पर लोगों से रूपए ऎंठता था। ठग पालडी (अहमदाबाद) निवासी भूपेंद्रसिंह सैनी उर्फ पप्पू भाई (56) ने वर्ष 2003 में कामलीघाट निवासी चुन्नीलाल पुत्र मकनाराम सालवी, जो अहमदाबाद में लारी चलाता था, से दोस्ती की और उसी के जरिये छापली निवासी नारायणसिंह पुत्र खंगारसिंह, दीपसिंह पुत्र हीरासिंह व लक्ष्मीलाल पुत्र मोतीराम सालवी तक पहुंचा। उल्लेखनीय है कि पुलिस इस मामले में उसके सहयोगी को पूर्व में गिरफ्तार कर चालान पेश कर चुकी है।
विदेश में नौकरी का झांसा
थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया कि इन तीनों व्यक्तियों को ठग ने मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उनसे तीन लाख तीस हजार रूपए व जरूरी कागजात लिए।
छह साल पुरानी फाइल खुलवाई
शातिर ठग की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन ने अहमदाबाद में पासपोर्ट अधिकारियों से बात की और उसके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। इसके बाद पुलिस ने कांस्टेबल पवनकुमार व धनसिंह के साथ कई स्थानों पर छानबीन की और बुधवार को ठग को गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment