राजसमंद। फर्जी मालिक बन कर वर्ष 2007 में भूमि बेचने के प्रकरण में पुलिस ने एक महिला को धोखाधडी व उसके पति को झूठी गवाही देने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कुंवारिया थाना प्रभारी दलपतसिंह राठौड ने बताया कि 2008 में कांकरोली निवासी अंजू पत्नी सुधीन्द्र शर्मा ने थाने में प्रकरण दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी तीन बीघा की भूमि को किसी फर्जी महिला ने कुंवारिया नायब तहसील में उपस्थित हो व स्वयं को अंजू बता कर काकंरोली निवासी तपेश पालीवाल नामक व्यक्ति को बेच दी है। पुलिस ने विभिन्न दस्तावेजों का गहनता से अनुसंधान कर व प्रकरण से जुडे लोगों से पूछताछ कर उदयपुर निवासी विमला मेनारिया पत्नी ललित मेनारिया व ललित पुत्र हरिशंकर शर्मा को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि कुंवारिया नायब तहसील में भूमि की रजिस्ट्री के दौरान विमलादेवी मेनारिया फर्जी ढंग से अंजू बनी। वहीं विमला के पति ललित ने झूठी गवाही दी थी। पुलिस ने गिरफ्तार दंपती को शुक्रवार को राजसमंद न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस इस प्रकरण में अन्य दलालो को पकडने के लिए गहनता से जांच पडताल कर रही है।
कुंवारिया थाना प्रभारी दलपतसिंह राठौड ने बताया कि 2008 में कांकरोली निवासी अंजू पत्नी सुधीन्द्र शर्मा ने थाने में प्रकरण दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी तीन बीघा की भूमि को किसी फर्जी महिला ने कुंवारिया नायब तहसील में उपस्थित हो व स्वयं को अंजू बता कर काकंरोली निवासी तपेश पालीवाल नामक व्यक्ति को बेच दी है। पुलिस ने विभिन्न दस्तावेजों का गहनता से अनुसंधान कर व प्रकरण से जुडे लोगों से पूछताछ कर उदयपुर निवासी विमला मेनारिया पत्नी ललित मेनारिया व ललित पुत्र हरिशंकर शर्मा को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि कुंवारिया नायब तहसील में भूमि की रजिस्ट्री के दौरान विमलादेवी मेनारिया फर्जी ढंग से अंजू बनी। वहीं विमला के पति ललित ने झूठी गवाही दी थी। पुलिस ने गिरफ्तार दंपती को शुक्रवार को राजसमंद न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस इस प्रकरण में अन्य दलालो को पकडने के लिए गहनता से जांच पडताल कर रही है।
No comments:
Post a Comment