Monday, October 26, 2009

एक करोड में धुलेंगे हाथ

नेमीचंद बडी मोरवड
राजसमंद। संयुक्त राष्ट्र दिवस के अभियान के तहत राज्य भर के विद्यालयों में मंगलवार को मनाए जाने वाले विश्व हाथ धुलाई दिवस पर करीब एक करोड आठ लाख रूपए खर्च होंगे। बच्चों, अध्यापकों व समाज में स्वच्छता के प्रति समझ बनाने के उद्देश्य से मनाए जा रहे इस दिवस के कार्यक्रम के तहत प्रत्येक प्राथमिक व उ“ा प्राथमिक विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमश: 60, 25 व 20 रूपए की राशि का पुरस्कार दिया जाएगा।
विद्यालय स्तर पर श्रेष्ठ रहने वाले प्रतिभागियों की कलस्टर स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिताएं होगी जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 100, 50 व 30 रूपए की राशि का पुरस्कार दिया जाएगा। कलस्टर स्तर पर श्रेष्ठ रहने वालों की जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिताएं होगी जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 500, 300 व 200 रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
यह है उद्देश्यबच्चों, अध्यापकों व समाज में स्वच्छता के प्रति समझ विकसित करने और हाथ धुलाई को आदत के रूप में अपनाने के लिए विद्यालयों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और न्यनूतम पानी का उपयोग कर साबुन से हाथ धोने की तकनीक विकसित करना इसका उद्देश्य है।

No comments: