राजसमंद। जिले के प्रभारी एवं खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने कहा है कि सुसंस्कारों से भामाशाह बनकर प्ररेणादायक कार्य कर अपने परिवार एवं समाज के नाम को युगोयुगो तक यादगार बना देते है।
गरासिया बुधवार को जिले की रेलमगरा तहसील के गिलुण्ड गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में गेलडा परिवार द्वारा नवनिर्मित कीर्ति गेलडा स्मृति भवन का फीता काट लोकार्पण कर विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे। यह विशाल कीर्ति स्मृति सभाभवन रामस्वरूप गेलडा परिवार ने बनवाया है। जो विद्यालय के अलावा गांव वासियाें के कार्य में भी उपयोग में आएगा।
गरासिया ने कहा कि कीर्ति छात्रा की स्मृति में ऐसे पुनित कार्य के लिए गेलडा परिवार भामाशाह बना है और बच्ची की स्मृति में बना यह भवन युगोयुगो तक लोगों को याद दिलाता रहेगा। उन्होने कहा कि ऐसे सद्कार्य सद्प्रेरणा प्रदान करते है।
इस अवसर पर गरासिया ने कहा कि राज्य में 9 हजार 184 ग्राम पंचायते है और खेलो को बढावा देने के लिए प्रथम चरण में 869 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान एवं खेलो को बढावा देने के कार्य कराए जाएगें। उन्होने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है। जिससे शारीरिक विकास होता है तथा राज्य सरकार खेलो को बढावा देने के लिए तत्पर है साथ ही उन्होने कहा कि मानसून की कम वर्षा के कारण अकाल की विभिषिका है आने वाले समय में पेयजल की कमी प्रतीत हो सकती है लेकिन यह राजस्थान सरकार आम आदमी की सरकार है और यह सरकार किसी भी प्रकार की परेशानी नही आने देगी।
उन्होने विद्यालयों में शिक्षको की कमी के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि सरकार समानीकरण एवं पदोन्नति तथा भर्ती की कार्यवाही भी करेगी जिससे समस्याओं का हल निकलेगा।
इस अवसर पर जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी ने गेलडा परिवार द्वारा बनाए नवनिर्मित सभाभवन की सराहना करते हुए कहा कि से पूनित कार्य है। हमे भी इनसे प्रेरणा लेकर ऐसे सद्कार्यो की ओर प्रवृत होना चाहिए। कार्यम की अध्यक्षता करते हुए राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि संस्कार ही जीवन के उपादान है और अच्छे संस्कारों से अभिप्रेरित होकर गेलडा परिवार ने एक आदर्श कायम किया है। उन्होने कहा कि बेटी-बेटा एक समान है। बेटी को महत्वपूर्ण दर्जा देते हुए तथा उसकी आत्मीयता से अभिप्रेरित होकर छात्रा कीर्ति की स्मृति में बनाया गया। कार्यम का शुभारंभ कार्यम के मुख्य अतिथि खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने मॉ सरस्वती की छवि पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया।
गरासिया बुधवार को जिले की रेलमगरा तहसील के गिलुण्ड गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में गेलडा परिवार द्वारा नवनिर्मित कीर्ति गेलडा स्मृति भवन का फीता काट लोकार्पण कर विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे। यह विशाल कीर्ति स्मृति सभाभवन रामस्वरूप गेलडा परिवार ने बनवाया है। जो विद्यालय के अलावा गांव वासियाें के कार्य में भी उपयोग में आएगा।
गरासिया ने कहा कि कीर्ति छात्रा की स्मृति में ऐसे पुनित कार्य के लिए गेलडा परिवार भामाशाह बना है और बच्ची की स्मृति में बना यह भवन युगोयुगो तक लोगों को याद दिलाता रहेगा। उन्होने कहा कि ऐसे सद्कार्य सद्प्रेरणा प्रदान करते है।
इस अवसर पर गरासिया ने कहा कि राज्य में 9 हजार 184 ग्राम पंचायते है और खेलो को बढावा देने के लिए प्रथम चरण में 869 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान एवं खेलो को बढावा देने के कार्य कराए जाएगें। उन्होने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है। जिससे शारीरिक विकास होता है तथा राज्य सरकार खेलो को बढावा देने के लिए तत्पर है साथ ही उन्होने कहा कि मानसून की कम वर्षा के कारण अकाल की विभिषिका है आने वाले समय में पेयजल की कमी प्रतीत हो सकती है लेकिन यह राजस्थान सरकार आम आदमी की सरकार है और यह सरकार किसी भी प्रकार की परेशानी नही आने देगी।
उन्होने विद्यालयों में शिक्षको की कमी के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि सरकार समानीकरण एवं पदोन्नति तथा भर्ती की कार्यवाही भी करेगी जिससे समस्याओं का हल निकलेगा।
इस अवसर पर जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी ने गेलडा परिवार द्वारा बनाए नवनिर्मित सभाभवन की सराहना करते हुए कहा कि से पूनित कार्य है। हमे भी इनसे प्रेरणा लेकर ऐसे सद्कार्यो की ओर प्रवृत होना चाहिए। कार्यम की अध्यक्षता करते हुए राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि संस्कार ही जीवन के उपादान है और अच्छे संस्कारों से अभिप्रेरित होकर गेलडा परिवार ने एक आदर्श कायम किया है। उन्होने कहा कि बेटी-बेटा एक समान है। बेटी को महत्वपूर्ण दर्जा देते हुए तथा उसकी आत्मीयता से अभिप्रेरित होकर छात्रा कीर्ति की स्मृति में बनाया गया। कार्यम का शुभारंभ कार्यम के मुख्य अतिथि खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने मॉ सरस्वती की छवि पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया।
No comments:
Post a Comment