राजसमंद। वाहनों की नंबर प्लेटों पर 'छोरा शहर का', खिलाडियों का खिलाडी', मां की कृपा', 'पापा का लाडला' 'एलआईसी अभिकर्ता', 'जिलाध्यक्ष' जैसे 'शान' सूचक शब्दों का उपयोग कर वाहनों की नंबर प्लेटों के लिए बने नियमों का उल्लंघन करने वालों की यातायात पुलिस ने गुरूवार को खूब खबर ली। पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों पर कार्रवाई कर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान बनाकर जुर्माना भी वसूला।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक हुई थी। इसमें दो, तीन व चार पहिया वाहन चालकों में बैठने वाले यात्रियों के साथ होने वाली घटना-दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई थी। इसके अलावा नंबर प्लेटों पर नंबरों का नियमानुसार अंकन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई गई। पहले दिन गुरूवार को यातायात पुलिस ने अभियान छेडते हुए एकाघिक टीमों का गठन कर शहर के विभिन्न चौराहों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की। इस दौरान सभी तरह के वाहनों को रूकवा कर उनकी नंबर प्लेटों की जांच की गई व शान सूचक शब्दों का अंकन, बिना नंबर लिखी नंबर प्लेट, निर्घारित आकार-प्रकार में नहीं लिखे गए नंबरों को आधार बनाकर करीब दो दर्जन से अघिक चालान काटे गए। पुलिस ने प्रत्येक अपराध पर सौ रूपए का जुर्माना वसूला।
मौके पर लिखे नंबर
यातायात प्रभारी योगेश चौहान के नेतृत्व में चले अभियान के तहत विभिन्न चौराहों पर रोके गए वाहनों की नंबर प्लेट की गडबडियों को मौके पर ही दूर कराया गया। पुलिस ने पेंटर के माध्यम से वाहनों के नंबर लिखवाए।
शान है अपराध
राजस्थान मोटर यान अघिनियम के तहत वाहनों की नंबर प्लेट पर जारी नंबरों के अलावा किसी भी तरह के अन्य शब्दों अथवा अंकों का अंकन करना दण्डनीय अपराध है। अघिनियम में नंबरों का आकार-प्रकार भी तय किया गया है। इसके अलावा नंबर प्लेट का आकार भी नियमानुसार तय किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक हुई थी। इसमें दो, तीन व चार पहिया वाहन चालकों में बैठने वाले यात्रियों के साथ होने वाली घटना-दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई थी। इसके अलावा नंबर प्लेटों पर नंबरों का नियमानुसार अंकन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई गई। पहले दिन गुरूवार को यातायात पुलिस ने अभियान छेडते हुए एकाघिक टीमों का गठन कर शहर के विभिन्न चौराहों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की। इस दौरान सभी तरह के वाहनों को रूकवा कर उनकी नंबर प्लेटों की जांच की गई व शान सूचक शब्दों का अंकन, बिना नंबर लिखी नंबर प्लेट, निर्घारित आकार-प्रकार में नहीं लिखे गए नंबरों को आधार बनाकर करीब दो दर्जन से अघिक चालान काटे गए। पुलिस ने प्रत्येक अपराध पर सौ रूपए का जुर्माना वसूला।
मौके पर लिखे नंबर
यातायात प्रभारी योगेश चौहान के नेतृत्व में चले अभियान के तहत विभिन्न चौराहों पर रोके गए वाहनों की नंबर प्लेट की गडबडियों को मौके पर ही दूर कराया गया। पुलिस ने पेंटर के माध्यम से वाहनों के नंबर लिखवाए।
शान है अपराध
राजस्थान मोटर यान अघिनियम के तहत वाहनों की नंबर प्लेट पर जारी नंबरों के अलावा किसी भी तरह के अन्य शब्दों अथवा अंकों का अंकन करना दण्डनीय अपराध है। अघिनियम में नंबरों का आकार-प्रकार भी तय किया गया है। इसके अलावा नंबर प्लेट का आकार भी नियमानुसार तय किया गया है।
No comments:
Post a Comment