राजसमंद। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मण्डल, कांकरोली का वाçष्ाüक अघिवेशन रविवार को तेरापंथ सभा भवन में हुआ। अघिवेशन में साध्वी सोमलता ने महिलाओं से मण्डल में सक्रिय भूमिका निभाते हुए समाज में जागृति लाने का आह्वान किया। इस अवसर पर हुई स्वस्थ परिवार-स्वस्थ समाज संगोष्ठी में साध्वी ने कहा कि प से पवित्रता, रि से रिश्ते, वा से वादियों में, र से रमण करें। अर्थात् पवित्रता से रिश्तों की वादियों में रमण करें। परिवार के सभी सदस्यों में समर्पण एवं विनम्रता के भाव जरूरी है। परिवार की मुख्य जिम्मेदारी महिलाओं की है। इस अवसर पर साध्वी कान्तयशा, साध्वी प्रेक्षाश्री, प्रियंका सोनी, मंजू सामरा ने भी विचार व्यक्त किए।
अधिवेशन के दौरान मेहंदी व एक मिनट प्रतियोगिताएं हुईं। एक मिनिट प्रतियोगिता में मीना पगारिया, सुनीता पगारिया व मीना जैन रही तथा मेहंदी में बिंदु चोरडिया, केसर व करिश्मा बापना तथा अर्चना सोनी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। प्रेरणा जैन व मीनाक्षी ठाकुर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
अधिवेशन के दौरान मेहंदी व एक मिनट प्रतियोगिताएं हुईं। एक मिनिट प्रतियोगिता में मीना पगारिया, सुनीता पगारिया व मीना जैन रही तथा मेहंदी में बिंदु चोरडिया, केसर व करिश्मा बापना तथा अर्चना सोनी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। प्रेरणा जैन व मीनाक्षी ठाकुर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment