राजसमंद। रंगीन रोशनी की कतार, गुलाबी सर्दी की बयार, मधुर गीतों की बहार...। मालरा भैरू मेला तासोल के अंतिम दिन मंगलवार रात को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में सैलानी कला मंडल कोटा के कलाकारों ने एक से बढ कर एक रंगारंग प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुति आकर्षक होने के कारण श्रोता-दर्शक देर रात तक जमे रहे।
किशन मुद्गल ने फिल्मी नगमे प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। ममता भाटी व ग्रेसीसिंह ने नृत्यों की प्रस्तुति से युवा दर्शकों को खूब रोमांचित किया वहीं जूनियर गुलाबी रेखा सोमी के कालबेलिया नृत्य काल्यो कूद पडयो मेला में... पर हजारों दर्शक अपनी जगह से खडे हो कर झूमने लग गए। गोपाल ने भवाई नृत्य... सागर पानी लेने जाऊं सा नजर लग जाए... और नन्दू मस्ताना के कर्णप्रिय स्वर में पेश किए गए फिल्मी नगमों पर नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को खूब लुभाया।
श्याम भारती ने विनायक वन्दना से कार्यक्रम शुरू किया। कार्यक्रम में हास्य कलाकार कालूसिंह ने पैरोडियां व चुटकुले पेश कर भरपूर मनोरंजन किया। सांस्कृतिक संध्या का समाजसेवी महेन्द्र बोहरा ने मां सरस्वती व भैरूजी पूजन व दीप रोशन कर आगाज किया। कलाकारों का आयोजन समिति के अशोक बोहरा, भंवरलाल जोशी, प्रकाश पालीवाल, भैरूलाल बोहरा, लक्ष्मणदास और नारूलाल बोहरा ने स्वागत किया।
किशन मुद्गल ने फिल्मी नगमे प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। ममता भाटी व ग्रेसीसिंह ने नृत्यों की प्रस्तुति से युवा दर्शकों को खूब रोमांचित किया वहीं जूनियर गुलाबी रेखा सोमी के कालबेलिया नृत्य काल्यो कूद पडयो मेला में... पर हजारों दर्शक अपनी जगह से खडे हो कर झूमने लग गए। गोपाल ने भवाई नृत्य... सागर पानी लेने जाऊं सा नजर लग जाए... और नन्दू मस्ताना के कर्णप्रिय स्वर में पेश किए गए फिल्मी नगमों पर नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को खूब लुभाया।
श्याम भारती ने विनायक वन्दना से कार्यक्रम शुरू किया। कार्यक्रम में हास्य कलाकार कालूसिंह ने पैरोडियां व चुटकुले पेश कर भरपूर मनोरंजन किया। सांस्कृतिक संध्या का समाजसेवी महेन्द्र बोहरा ने मां सरस्वती व भैरूजी पूजन व दीप रोशन कर आगाज किया। कलाकारों का आयोजन समिति के अशोक बोहरा, भंवरलाल जोशी, प्रकाश पालीवाल, भैरूलाल बोहरा, लक्ष्मणदास और नारूलाल बोहरा ने स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment