देलवाडा (राजसमंद)। पुलिस ने रविवार दोपहर मजेरा-बिलौता मार्ग पर पिकअप में भरी सौ कर्टन नकली शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब पर गंगानगर शुगर मिल का लेबल लगा हुआ है।देलवाडा थानाधिकारी गिरिराज गर्ग ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वासुदेव भट्ट के निर्देशन में नकली शराब की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गठित टीम ने नाथद्वारा से मजेरा की ओर आ रही एक पिकअप रूकवाई। सामने पुलिस को देख ड्राइवर ने वाहन खेमली को ओर मोडते हुए उसकी रफ्तार बढा दी।
इस पर टीम ने पिकअप का पीछा किया और उसे मजेरा व बिलौता के बीच पकड लिया। जांच के दौरान वाहन में देसी मदिरा गुलाब के सौ कर्टन मिले। प्रत्येक कर्टन में 48 पव्वे मौजूद थे। पुलिस का दावा है कि बरामद की गई शराब नकली है। पुलिस ने गिरफ्तार भीम का खेडा थाना भीण्डर निवासी व पिकअप चालक माधूलाल पुत्र गुलाब गाडरी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
इस पर टीम ने पिकअप का पीछा किया और उसे मजेरा व बिलौता के बीच पकड लिया। जांच के दौरान वाहन में देसी मदिरा गुलाब के सौ कर्टन मिले। प्रत्येक कर्टन में 48 पव्वे मौजूद थे। पुलिस का दावा है कि बरामद की गई शराब नकली है। पुलिस ने गिरफ्तार भीम का खेडा थाना भीण्डर निवासी व पिकअप चालक माधूलाल पुत्र गुलाब गाडरी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
No comments:
Post a Comment