देवगढ। लसानी ग्राम पंचायत के निवासियों ने जिला आबकारी अघिकारी को पत्र लिख कर स्थानीयबस स्टैण्ड पर संचालित शराब की दुकान हटवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने अधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि बस स्टैण्ड पर स्थित शराब की दुकान पर दिन-भर शराबियों का जमावडा रहता है। यहां आने वाले लोग न केवल खडे होकर शराब का सेवन करते हैं, वरन बोतलें भी इधर-उधर फेंक देते हैं। अगर कोई उन्हें रोकने अथवा टोकने का प्रयास करता है तो ये लोग नशे में धुत्त हो कर अशिष्टशब्दों का उपयोग करते हैं।
बस स्टैण्ड सहकारी समिति, पंचायत भवन, आयुर्वेद औषधालय और सब्जी मंडी के पास होने से यहां आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पडता है। शराबियों के जमावडे से जहां युवतियों और महिलाओं का रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है, वहीं ये लोग शराब के नशे में उत्पात मचा कर क्षेत्र की शांति में व्यवधान पैदा करते हैं। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही शराब की दुकान नहीं हटवाई गई तो आंदोलन किया जाएगा।
Thursday, October 15, 2009
शराबियों का जमावडा, ग्रामीण परेशान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment