Wednesday, October 28, 2009

फोन के भुलावे से बचना

कुंभलगढ। 'हम बीएसएनएल की अंतरराष्ट्रीय सेवा से बोल रहे हैं। बधाई हो, आप दस लाख रूपए जीत गए हैं...लेकिन मैंने तो ऎसा कुछ भी नहीं किया है।' 'आप सौभाग्यशाली है। अब आपको एक पिन नंबर दिया जाएगा, जिससे आप दस लाख रूपए जीत सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको डिश टीवी के सात रिचार्ज कूपन खरीद कर हमें नंबर बताने होंगे।' 'हमारे यहां रिचार्ज कूपन की सुविधा नहीं है, पहले मेरे खाते में राशि जमा करा दो, मैं सात हजार के कूपन कहीं से भी खरीद कर दे दूंगा।'
यह वाकया शनिवार दोपहर का है। केलवाडा निवासी स्टेशनरी विक्रेता जितेन्द्र शर्मा के मोबाइल पर +923054398452 नंबर से फोन आता है। पंजाबी लहजे में बोलने वाले इस व्यक्ति ने स्वयं को बीएसएनएल की अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता सहायता केन्द्र का प्रतिनिघि बताते हुए शर्मा से उक्त बातचीत के दौरान दस लाख रूपए राशि प्राप्त करने के लिए बीएसएनल के चीफ सुंदरसिंह से 0092305498019 नंबरों पर बात करने के लिए कहा।
इस पर शर्मा ने कथित सुन्दर सिंह को फोन लगाया तो उसने शर्मा का बैंक खाता संख्या पूछा व जीती गई राशि पाने के लिए जरूरी पिन नंबर हासिल करने के लिए सात हजार रूपए मूल्य के डिश टीवी के रिचार्ज कूपनों के नंबर बताने के लिए कहा। इस दौरान उस व्यक्ति ने शर्मा का बैंक खाता ऑन लाइन जांच कर खाता व नाम-पते की पुष्टि की, लेकिन शर्मा ने डिश टीवी के कूपन देने में अनभिज्ञता जताई तो उन्होंने एक बैंक खाता नंबर बताते हुए सात हजार रूपए नकद जमा करवाने की सलाह दी। शर्मा ने जीती हुई राशि देने के बाद ही सात हजार रूपए देने की बात कही तो यह व्यक्ति झल्लाते हुए अपशब्दों का उपयोग कर फोन काट देता है।
हरसंभव प्रयासबीएसएनएल की अंतरराष्ट्रीय सेवा से फोन करने वाले व्यक्ति ने शर्मा को लुभाने और राशि हथियाने के लिए हरसंभव प्रयास किए। यहां तक कि एकाघिक अंकों वाले पिन नंबरों के शुरूआती अंक बताने के लिए भी तैयार हो गया लेकिन 'की-वर्ड' के लिए राशि जमा कराने की अनिवार्यता रख दी।
पाकिस्तान का कोडशर्मा को जिन दूरभाष नंबरों से फोन किया गया था उसका कोड (+92) था। यह कोड पडोसी देश पाकिस्तान के लिए लागू होता है।

No comments: