भीम (राजसमंद)। अवैध शराब बनाने वालों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की भीम व अजमेर पुलिस ने सोमवार को बोरवा ग्राम पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में छापे मारे। इस दौरान शराब बनाने के उपकरण व भट्टियां नष्ट की गईं। हालांकि मौके से किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
भीम थानाधिकारी दयाराम फडौदा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन और अजेमर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाख टांक के निर्देशन में मय जाब्ता अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ सदाभोज का वाडिया समेत दस स्थानों पर छापा मारा गया।
इस दौरान शराब माफियाओं के अड्डे बारूद से नष्ट कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान पुरानी भटि्टयों, पानी के टैंक, शराब बनाने के उपकरण व झोंपडियंा भी नष्ट की गईं। कार्रवाई के दौरान सैकडों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले की गई कार्रवाई के दौरान कई व्यक्तियों की धरपकड भी की गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 50 से 60 भट्टियां थीं, जिनमें से अधिकतर को पूर्व में ही नष्ट किया जा चुका है।
भीम थानाधिकारी दयाराम फडौदा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन और अजेमर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाख टांक के निर्देशन में मय जाब्ता अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ सदाभोज का वाडिया समेत दस स्थानों पर छापा मारा गया।
इस दौरान शराब माफियाओं के अड्डे बारूद से नष्ट कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान पुरानी भटि्टयों, पानी के टैंक, शराब बनाने के उपकरण व झोंपडियंा भी नष्ट की गईं। कार्रवाई के दौरान सैकडों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले की गई कार्रवाई के दौरान कई व्यक्तियों की धरपकड भी की गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 50 से 60 भट्टियां थीं, जिनमें से अधिकतर को पूर्व में ही नष्ट किया जा चुका है।
No comments:
Post a Comment