Tuesday, October 6, 2009

गैस गोदाम पर छापा

गिलूण्ड। काला बाजारी रोकने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राजसमंद पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन के निर्देशन में गठित दल ने मंगलवार को गिलूण्ड में एक मकान पर छापा मार कर 13 सिलेण्डर व चार पहिया वाहनों में गैस भरने के पंप जब्त किए।
जानकारी के अनुसार राजसमंद जिला मुख्यालय से जिला विशेष शाखा के अघिकारी कस्बे के जाटों की हथाई में रूपेश कुमार पुत्र ख्यालीलाल सरावगी के मकान पर पहुंचे। मकान के मुख्य द्वार पर ताला लगा होने के कारण अघिकारी समीप के मकानों की छतों पर से होते हुए मकान के ऊपरी हिस्से से अंदर घुसे। यहां उन्हें निरीक्षण के दौरान एक कमरे में घरेलू गैस के कुल नौ व व्यावसायिक गैस के चार सिलेण्डर मिले। इनमें से घरेलू गैस के छह सिलेण्डर भरे हुए व शेष खाली थे। जिला विशेष शाखा के अघिकारियों ने कार्रवाई की सूचना जिला वितरण अघिकारी महेन्द्रसिंह मालवीय को दी। इस पर वे मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और सभी सिलेण्डरों का वजन कराया। बाद में गाडियों में गैस भरने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पंपों सहित सिलेण्डरों को जब्त कर लिया।
जिला वितरण अघिकारी की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। कार्रवाई के दौरान ग्रामीण एकत्रित हो गए। इस दौरान रेलमगरा एएसआई सावंतसिंह, गिलूण्ड चौकी प्रभारी रामसिंह आदि भी मौजूद थे।

No comments: