राजसमन्द। श्री खाण्डल विप्र प्रगतिशील संस्था राजसमन्द का वार्षिक अघिवेशन एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह एक होटल में संस्था अध्यक्ष जानकीवल्लभ झुनझुनोदिया की अध्यक्षता में हुआ। अधिवेशन की शुरूआत भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यापर्ण के साथ हुई। विभिन्न वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में समाज को और अघिक सुदृढता प्रदान करने की दिशा में प्रत्येक सदस्य के सक्रिय योगदान की आवश्यकता प्रतिपादित की। संरक्षक हरिप्रकाश रिणवा ने समाज का भवन बनाने के लिए भूखण्ड की आवश्यकता बताते हुुए प्रस्ताव रखा, जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने समर्थन किया।
कार्यकारिणी का गठन
मौके पर आगामी दो वर्ष के लिए नवीन कार्यकाणिी का गठन किया गया, जिसमें सदस्यों की आम सहमति से हरिप्रकाश रिणवा को अध्यक्ष, शंकरलाल नवहाल को सचिव व राजेन्द्रप्रसाद रूंथला को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इनका हुआ सम्मान : अघिवेशन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश उदयपुर मुरारीलाल गोरसिया, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजसमन्द बनवारीलाल चोटिया, मुख्य कार्यकारी अघिकारी जिला परिषद रामपाल रिणवा, प्रबन्ध निदेशक राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड अविनाश रिणवा व केलवा थानाघिकारी महावीर प्रसाद जोशी का संस्था के पदाघिकारियों ने अभिनन्दन पत्र प्रदान कर सम्मान किया। समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनवारीलाल चोटिया ने सम्मानित किया।
कार्यकारिणी का गठन
मौके पर आगामी दो वर्ष के लिए नवीन कार्यकाणिी का गठन किया गया, जिसमें सदस्यों की आम सहमति से हरिप्रकाश रिणवा को अध्यक्ष, शंकरलाल नवहाल को सचिव व राजेन्द्रप्रसाद रूंथला को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इनका हुआ सम्मान : अघिवेशन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश उदयपुर मुरारीलाल गोरसिया, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजसमन्द बनवारीलाल चोटिया, मुख्य कार्यकारी अघिकारी जिला परिषद रामपाल रिणवा, प्रबन्ध निदेशक राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड अविनाश रिणवा व केलवा थानाघिकारी महावीर प्रसाद जोशी का संस्था के पदाघिकारियों ने अभिनन्दन पत्र प्रदान कर सम्मान किया। समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनवारीलाल चोटिया ने सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment