Sunday, October 4, 2009

सहकारी बैंक होंगे ऑन लाइन

राजसमंद। जिले के सहकारी भूमि विकास बैंक के वर्तमान सदस्य चौदह हजार से अघिक लोगों के लिए खुश खबरी हैं। अब उहें घर बैठे सहकारी भूमि विकास बैंक के मार्फत दी जाने वाली राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की तमाम जानकारी मिल सकेगी। जिले में सहकारी भूमि विकास बैंक के तीन प्रमुख कार्यालय हैं। जिला मुख्यालय पर पुरानी कलक्टरी के समीप मुख्य कार्यालय के अलावा एक कार्यालय नगर पालिका क्षेत्र आमेट व दूसरा कार्यालय नगर पालिका क्षेत्र देवगढ में हैं।
वर्तमान में सहकारी भूमि विकास बैंक के जिले भर में चौदह हजार से अघिक सदस्य हैं और हाल ही में हुए चुनावों के बाद एक बार फिर से सत्ता जनप्रतिनिघियों के हाथ में आने के बाद सदस्यों की तादाद में बढोतरी होगी। ऎसे में सभी कार्यालयों के ऑन लाइन होने का फायदा कई धरती पुत्रों को मिलेगा।
सारी जानकारी एक जगहजिले के अधीन सभी 206 ग्राम पंचायतों में निवासरत भूमि विकास बैंक के सदस्यों का सम्पूर्ण रिकॉर्ड तीनों कार्यालयों में देखा जा सकेगा। कोई भी सदस्य प्रत्येक कार्यालय में प्रत्येक सदस्य योजनाओं की जानकारी आदि के बारे में पलों में जानकारी हासिल कर सकेगा।
बैंक के मुख्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय सहित तीनों प्रमुख कार्यालयों को ऑन लाइन करने के लिए जिला सहकारी भूमि विकास बैंक के नव निर्वाचित अध्यक्ष गोविंदसिंह चौहान ने एक प्रस्ताव बना कर सहकारिता मंत्री को भिजवा दिया है। अब शीघ्र ही इस प्रस्ताव को अमल में लाने के लिए दोनों नगर पालिका क्षेत्रों में स्थित बैंक कम्प्यूटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह कार्य इसी माह पूरा कर लिया जाएगा।

No comments: