Tuesday, October 6, 2009

'महाराणा राजसिंह अमर रहे'

राजसमंद। राजसमंद के संस्थापक महाराणा राजसिंह की जयंती रविवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। ऎतिहासिक राजसमंद झील की नौ चौकी पाल पर दीपदान किया गया।
समिति के कार्यकर्ताओं-पदाघिकारियों ने जलचक्की तिराहा पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने 'महाराणा राजसिंह अमर रहे' व 'राजसमंद के संस्थापक राजसिंह जिंदाबाद' के सामूहिक जयघोष किए। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप समिति के जिला संयोजक लीलेश खत्री, भगवतीलाल पालीवाल, शंकर जोशी, चेतन धोका, देवकीनंदन टेलर, कैलाश पालीवाल, कुशलेन्द्र दाधीच, हरिकांत खण्डेलवाल, कैलाश लड्ढा, सुभाष पालीवाल, रमेश बॉस, रमेश मुण्डोल आदि कार्यकर्ताओं ने महाराणा राजसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाद में समिति की ओर से नौचौकी पाल पर दीपदान का आयोजन किया जिसमें पुष्पेन्द्रसिंह राणावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने झील में दीपदान किया।

No comments: