नाथद्वारा। उपखण्ड के घोडा घाटी स्थित पाडेता डाबियों का गुडा क्षेत्र के एक बीडे में बुधवार दोपहर आग लगने से करीब दो सौ बीघा क्षेत्र का चारा जल गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर राजसमंद व दरीबा से पहुंचे दमकल वाहनों और ग्रामीणों ने करीब साढे तीन घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।
घोडाघाटी के पास डाबियों का गुडा क्षेत्र में हरिसिंह झाला के बीडे में दोपहर करीब एक बजे अचानक आग लग गई। इस दौरान तेज हवा चलने से आग पाडेता की ओर रूख करते हुए मनोहरसिंह मौजावत, प्रेमसिंह मौजावत, खेमराज नागदा, बशीलाल नागदा व लाल मादडी ग्राम पंचायत के बीडे तक जा पहुंची। आग की लौ से बीडे में उगा सूखा चारा खाक हो गया। वहीं प्रेमसिंह के बीडे में रखे पुले भी जल कर राख हो गए। बीडे से उठती आग को देख सैकडों ग्रामीण मौके की ओर दौडे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।
राजसमंद व दरीबा के दमकलकर्मियों और ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे की कडी मेहनत के बाद आग पर काबू कर लिया। घटना के बाद तहसीलदार हेमशंकर दशोरा, देलवाडा थानाधिकारी गिरिराज गर्ग व थाने के सहायक उप निरीक्षक हजारी लाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीडितों को मुआवजे देने की मांग की है।
घोडाघाटी के पास डाबियों का गुडा क्षेत्र में हरिसिंह झाला के बीडे में दोपहर करीब एक बजे अचानक आग लग गई। इस दौरान तेज हवा चलने से आग पाडेता की ओर रूख करते हुए मनोहरसिंह मौजावत, प्रेमसिंह मौजावत, खेमराज नागदा, बशीलाल नागदा व लाल मादडी ग्राम पंचायत के बीडे तक जा पहुंची। आग की लौ से बीडे में उगा सूखा चारा खाक हो गया। वहीं प्रेमसिंह के बीडे में रखे पुले भी जल कर राख हो गए। बीडे से उठती आग को देख सैकडों ग्रामीण मौके की ओर दौडे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।
राजसमंद व दरीबा के दमकलकर्मियों और ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे की कडी मेहनत के बाद आग पर काबू कर लिया। घटना के बाद तहसीलदार हेमशंकर दशोरा, देलवाडा थानाधिकारी गिरिराज गर्ग व थाने के सहायक उप निरीक्षक हजारी लाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीडितों को मुआवजे देने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment