Sunday, October 4, 2009

फोर्ट व्यू पॉइंट गेट का लोकार्पण

कुंभलगढ। वन व वन्य जीवों को सुरक्षित रखने व इको टूरिज्म को बढावा देने से आम जन की वनों में रूचि बढेगी और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यह बात मुख्य वन संरक्षक एन.सी. जैन ने कही। वे शनिवार को वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत कुंभलगढ दुर्ग मार्ग पर स्थित व्यू पॉइंट राम टेकरी पर उपस्थित इको गाइडों व पर्यटन प्रेमियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोघित कर रहे थे।
उन्होंने व्यू पॉइंट पर बने मुख्य प्रवेश द्वार का मौली बंधन खोल कर लोकार्पण किया और ट्रैकिंग मार्ग राम टेकरी के तहत आने वाले ऎतिहासिक 12 पॉइंटों के चुनिंदा स्थलों पर पैदल ट्रैकिंग का उद्घाटन किया। इस दौरान जेम्स के साथ आए आस्ट्रेलियाई पर्यटक दल का मुख्य वन संरक्षक ने तिलक लगा कर स्वागत किया व आयोजन के उद्देश्य बताए, जिस पर जेम्स ने वनों को बचाने, इको टूरिज्म में स्थानीय लोगों की सहभागिता व न्यूनतम शुल्क लगाने का स्वागत किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अघिकारी भंवरसिंह चौहान, वनपाल अर्जुनलाल पुरोहित व होटल व्यवसायी गोवर्द्धनसिंह झाला, पर्यटन प्रेमी कुबेरसिंह सोलंकी, इको गाइड सदस्य जमनाशंकर आमेटा, मोहम्मद भाई व इस्हाक खान ने भी विचार व्यक्त किए।
अब लगेगा टिकटवन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत फोर्ट व्यू पॉइंट अभयारण्य गेट के लोकार्पण के दिन से अब शाम चार बजे से लाइटिंग समय पर व्यू पॉइंट से लाइटिंग देखने व टै्रकिंग करने का शुल्क लगेगा। भारतीयों के लिए 10 रूपए व विदेशी पर्यटकों के लिए 80 रूपए शुल्क लगेगा। शनिवार को व्यू पॉइंट पर मुख्य वन संरक्षक जैन ने आस्ट्रेलियाई पर्यटक का टिकट काट आगाज किया।

No comments: