Friday, October 9, 2009

हत्या करने के आरोप में ससुर गिरफ्तार

रेलमगरा। तहसील क्षेत्र के दरीबा कस्बे में पिछले दिनों बस स्टैण्ड पर बैठे एक युवक की गोली मार कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी ससुर सहित मोटरसाइकिल चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अन्य षड्यंत्रकारियों के बारे में जांच जारी है।
गठित हुई टीमघटना के बाद पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक वासुदेव भट्ट, पुलिस उप अधीक्षक नाथद्वारा भगवान सिंह, नाथद्वारा थानाधिकारी अनिल मीणा, रेलमगरा थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया, कुंवारिया थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड, खमनोर थाना प्रभारी रामरतन, हैड कांस्टेबल केलवा सुरेशचंद्र मीणा, राकेश सिंह व सहायक उप निरीक्षक संग्राम सिंह सारंग देवोत की टीम गठित की गई।
मृतक के सीने पर चांद जांच में सर्वप्रथम मौत का शिकार युवक द्वारा फोन पर घण्टों किसी लडकी से बातचीत का मामला सामने आया। इतना ही नहीं मृतक के सीने पर चांद गुदा होने से भी प्रथम दृष्टया प्रेम प्र्रसंग की बात पता चली। करीब पांच साल पहले मृतक दिनेश की पत्नी द्वारा आत्महत्या के बारे में ससुराल पक्ष की ओर से उसके खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन दिनेश न्यायालय से बरी हो गया था। बरी होने के बाद उसके ससुराल पक्ष के लोग कई बार दरीबा आए थे।
दो भागों में बंटी टीममामले को देखते हुए गठित पुलिस टीम को दो भागों में बांटा गया, ताकि दोनों पक्षों पर नजर रखी जा सके। स्थानीय पुलिस की मदद से नीमच, रतलाम, इंदौर व मंदसौर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान करीब तीन दर्जन से भी अधिक लोगों से पूछताछ की गई। मोबाइल टॉवरों से लोकेशन मालूम करते हुए पुलिस वापस चित्तौड लौटी और मृतक के सुसर हरिनारायण (54) व साथी मोटरसाइकिल चालक राजा उर्फ अर्जुन सिंह (25) पुत्र जीवनसिंह राजपूत को धर दबोचा।

No comments: