Wednesday, October 7, 2009

आचार्य श्री तुलसी की पुण्यतिथि मनाई

मुनि जतन कुमार लाडनूं के सान्निध्य में एवं मुनि आनन्द कुमार के प्रेरक निर्देशन में बुधवार के भिक्षु नगर स्थित तेरापंथ सभा भवन केलवा में आचार्य श्री तुलसी की पुण्यतिथि विसर्जन दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह में मुनि जतन कुमार ने कहा आचार्य श्री तुलसी की सबसे बडी विशेषता थी मानवीय एकता के विकास का प्रयास। उन्होने सर्वधर्मसमभाव की अभिवृति के लिये ही इंसान पहले फिर हिन्दु या मुसलमान का घोष दिया था। उन्होने कहा मानवता के नाम तुलसी ने तीन पैगाम दिया अणुव्रत, प्रेक्षाध्यान ओैर जीवन विज्ञान । मुनि आनन्द कुमार ने कहा आचार्य तुलसी अपने लिए जीने वाला नहीं सम्पूर्ण मानव जाति के लिए जीने वाला व्यक्ति इंसान के रूप में भगवान की तरह प्रतिष्ठित होता हे एवं मानवता के मसीहा के रूप में विख्यात होते हेै।

No comments: