राजसमंद। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला शाखा ने पातेय वेतन पर शिक्षकों की पदोन्नति के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना व प्रदर्शन किया। शिक्षक सुबह पुरानी कलक्टरी से रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष प्रभुगिरि गोस्वामी व संगठन मंत्री गिरिजाशंकर पालीवाल के नेतृत्व में हुए धरना प्रदर्शन में शिक्षकों ने पातेय वेतन पर पदोन्नति का विरोध किया। शिक्षकों ने विभाग की ओर से आए दिन समानीकरण के मापदण्डों में परिवर्तन करने पर भी रोष व्यक्त किया। ज्ञापन देने के दौरान प्रतिनिघिमंडल में सभाध्यक्ष किशनसिंह चुण्डावत, प्रांतीय उपाध्यक्ष यशोदा दशोरा, महिमा मंत्री उर्मिला पुरोहित, नीरा जोशी व राजेन्द्रसिंह चारण सहित जिले भर से शिक्षक नेता मौजूद थे।
जिलाध्यक्ष प्रभुगिरि गोस्वामी व संगठन मंत्री गिरिजाशंकर पालीवाल के नेतृत्व में हुए धरना प्रदर्शन में शिक्षकों ने पातेय वेतन पर पदोन्नति का विरोध किया। शिक्षकों ने विभाग की ओर से आए दिन समानीकरण के मापदण्डों में परिवर्तन करने पर भी रोष व्यक्त किया। ज्ञापन देने के दौरान प्रतिनिघिमंडल में सभाध्यक्ष किशनसिंह चुण्डावत, प्रांतीय उपाध्यक्ष यशोदा दशोरा, महिमा मंत्री उर्मिला पुरोहित, नीरा जोशी व राजेन्द्रसिंह चारण सहित जिले भर से शिक्षक नेता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment