आमेट। महावीर इंटरनेशनल आमेट व महावीर विकलांग सहायता समिति उदयपुर के साझे में रविवार को नगर के तुलसी अमृत विद्यापीठ में विकलांग सहायता शिविर का आयोजन हुआ। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व अध्यक्ष वीरराज लोढा ने कहा कि पीडित मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रोशनलाल सुराणा, चिकित्सकों व महावीर विकलांग सहायता समिति के तकनीशियनों का स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। शिविर में कुल 250 नि:शक्तों का पंजीकरण हुआ। इनमें से 10 को ट्राई-साइकिल दी गई और अन्य को कैलीपर्स व बैसाखियां दी गईं। तेरापंथ युवक परिषद के अशोक ओस्तवाल, अरविन्द गेलडा, भारत विकस परिषद् के विनोद पीतलिया व जैन युवा गु्रप के सदस्यों ने सहयोग दिया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रोशनलाल सुराणा, चिकित्सकों व महावीर विकलांग सहायता समिति के तकनीशियनों का स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। शिविर में कुल 250 नि:शक्तों का पंजीकरण हुआ। इनमें से 10 को ट्राई-साइकिल दी गई और अन्य को कैलीपर्स व बैसाखियां दी गईं। तेरापंथ युवक परिषद के अशोक ओस्तवाल, अरविन्द गेलडा, भारत विकस परिषद् के विनोद पीतलिया व जैन युवा गु्रप के सदस्यों ने सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment