Tuesday, October 6, 2009

'तालाबंदी वापस लो...'

राजसमंद। जेके टायर फैक्ट्री पर दो अक्टूबर से कथित तालाबंदी वापस लेने की मांग को लेकर जेके टायर कर्मचारी एकता यूनियन सीटू ने सोमवार को शहर में महारैली निकाली। 'श्रमिकों का क्या चाहिए, रोटी-कपडा और मकान','राज्य सरकार, मुर्दाबाद-मुर्दाबाद', 'रोजगार जो दे न सके, वो सरकार निकम्मी है,' जैसे गगनभेदी नारों के साथ करीब ढाई घंटे तक शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई महारैली के दौरान शहर की जनता और संगठनों से भी सहयोग देने की अपील की गई।

सुबह करीब दस बजे सीटू से संबद्ध सैकडों कामगार कांकरोली स्थित जेके मोड पर एकत्र हुए। हाथों में लाल झण्डे और 'तालाबंदी वापस लो' का संदेश लिखा बैनर लिए सभी कामगार कतारबद्ध होकर रैली के रूप में जेके मोड, मुखर्जी चौराहा, रेती मोहल्ला, सूरजपोल, सब्जी मण्डी, बस स्टैण्ड, जल चक्की सहित तमाम प्रमुख मार्गो से होते हुए कलक्टरी पहुंचे। यहां राज्य सरकार और जेके टायर कर्मचारी संगठन इंटक के विरूद्ध जम कर नारेबाजी करने के बाद जिला कलक्टर औंकारसिंह को ज्ञापन सौंपा।प्रशासन से पहल का आग्रहज्ञापन में सीटू ने जनहित, कामगार हित और जिले के आर्थिक हित का तर्क देते हुए जिला प्रशासन से आग्रह किया कि कारखाने का संचालन करवाने के लिए पहल करें। ज्ञापन सौंपने गए शिष्टमंडल ने कहा कि कारखाने का संचालन फिर से शुरू नहीं होता है तो आगामी दिनों में न केवल कारखाने से जुडे करीब ढाई हजार कामगार, वरन कच्चे माल के आयात-निर्यात, वाहन में माल की भराई-उतराई सहित अन्य कार्यो में मिलने वाला दर्जनों लोगों का रोजगार भी छिन जाएगा। ज्ञापन सौंपने गए शिष्टमंडल में सीटू के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र शुक्ला, सीटू की जेके टायर इकाई के अध्यक्ष जे.पी. शुक्ला, उपाध्यक्ष हरगोविंद पालीवाल, महामंत्री बंशीलाल जोशी, सचिव देवीलाल पालीवाल व कोषाध्यक्ष मुरलीधर माली सहित अन्य शामिल थे।एक किमी लम्बी रैलीरैली अपने उद्गम स्थल से लेकर आखिरी छोर तक करीब एक किलोमीटर लम्बी थी। रैली में शामिल लोग दो कतारें बना कर अनुशासन के साथ नारेबाजी करते चल रहे थे। रैली में कुछ दूरी के अंतराल में तीन माइकों से उद्घोषणा व नारेबाजी की जा रही थी।जारी रखा धरनाराजसमंद। जेके टायर कर्मचारी एकता यूनियन सीटू ने फैक्ट्री गेट के बाहर दो अक्टूबर से शुरू किया गया धरना तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रखा। महारैली निकालने और ज्ञापन सौंपने के बाद सभी लोग दो पहिया-चार पहिया वाहनों में सवार होकर फैक्ट्री परिसर पहुंचे और पुराने पम्प हाउस के बाहर बने धरना स्थल पर बैठ गए।इंटक ने की नारेबाजीराजसमंद। इधर जेके टायर कर्मचारी संगठन इंटक ने निलम्बित सदस्यों की बहाली, 21 सूत्री मांगें मानने व इंटक को कारखाने में मान्यता देने की मांग को लेकर लगातार 23 वें दिन सोमवार को धरना जारी रखते हुए जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश व्यास, कारखाना इकाई अध्यक्ष बंशीलाल जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सच्चनसिंह राव, वीरेन्द्र मिश्रा सहित अन्य ने सभी कार्यकर्ताओं और कामगारों से हक के लिए संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। दोपहर में धरना स्थल पर मौजूद सभी लोगों ने मांगों के संबंध में फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। इंटक पदाघिकारियों ने सीटू की महारैली को महज नाटक करार दिया है।

No comments: