Wednesday, October 7, 2009

जारी रहा इण्टक का धरना

जेके टायर फैक्ट्री गेट पर श्रमिक संगठन सीटू एवं इण्टक के धरने बुधवार को भी जारी रहे। इण्टक पदाधिकारियों ने मंगलवार को इस विषय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भेंटकर मामले की जानकारी दी और हल निकालने की मांग की।अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिया जा रहा जे.के. टायर एम्पलॉईज यूनियन इण्टक का धरना 25वें दिन भी जारी रहा। धरने पर नैनाराम सालवी, प्रवीण कुमार सनाढ्य, यूनियन उपाध्यक्ष मांगीलाल सनाढ्य, आर.पी. सिंह, संजय बीसा, सूर्यभानसिंह चुण्डावत, रामलाल गाडरी, जे.के. सिंह, बनारसी यादव, कांता प्रसाद, धर्मीचंद लोहार, शंकरलाल कुमावत, हीरालाल कुमावत, नारायणलाल, बंशीलाल कुमावत सहित सैकड़ों श्रमिक बैठे रहे। राजस्थान इंटक के उपाध्यक्ष सतीश व्यास के नेतृत्व में यूनियन के महामंत्री महेशचन्द्र सोलंकी, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, दरीबा माइंस इण्टक के वरिष्ठ नेता पन्नालाल सुखवाल आदि ने मुख्यमंत्री से मिलकर जे.के. फैक्ट्री में उत्पन्न हालात के बारे में अवगत कराया।

No comments: