Wednesday, October 7, 2009

पत्रकारों पर द्वेषतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में ज्ञापन सौंपे

जिले में पत्रकारों से हुई मारपीट एवं उनके खिलाफ द्वेषतापूर्ण कार्रवाई किए जाने के विरोध में श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला शाखा राजसमन्द की ओर से बुधवार को कार्यवाहक जिला कलक्टर टी.सी. बोहरा एवं कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक वासुदेव भट्ट को ज्ञापन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष ललित चोरडिय़ा, महामंत्री मुबारिक शुक्रिया के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि देवगढ़ क्षेत्र के ताल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कार्यरत पत्रकार हरिप्रकाश वैष्णव पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने महज दिखावे के तौर पर कार्रवाई करने के मकसद से केवल धारा 107 एवं 151 के तहत मामला दर्ज किया। यही नहीं उलटा आरोपियों की ओर से पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की धमकी देकर प्रताडि़त किया जा रहा है।इसी तरह गत माह आमेट के पत्रकार शम्भूसिंह मधु के साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए ज्ञापन में बताया कि मधु के खिलाफ षडय़ंत्रपूर्वक पुलिस में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया जो अनुचित है। यह मामला वापस लिया जाए और तहसीलदार को तत्काल निलंबित किया जाए। इस पर अधिकारियों ने मामलों की निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मण्डल में सम्पादक संघ के जिलाध्यक्ष शान्तिलाल सिरोया, माणक शर्मा, राजेन्द्र नायक, आदि मीडियाकर्मी शामिल थे।

No comments: