सोमवार को आयोजित बार स्थानीय बार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक में भीलवाडा अभिभाषक संघ की ओर से किए जा रहे आंदोलन को भी पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश जोशी, सुनील पंवार, प्रदीप सोलंकी, नरेश जोशी, इन्द्रमल कंसारा, बलबीर सिंह, तरूण, विजय, गोविंद सहित बडी संख्या में अघिवक्ता उपस्थित थे।
Monday, November 30, 2009
अधिवक्ताओं ने किया बहिष्कार
सोमवार को आयोजित बार स्थानीय बार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक में भीलवाडा अभिभाषक संघ की ओर से किए जा रहे आंदोलन को भी पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश जोशी, सुनील पंवार, प्रदीप सोलंकी, नरेश जोशी, इन्द्रमल कंसारा, बलबीर सिंह, तरूण, विजय, गोविंद सहित बडी संख्या में अघिवक्ता उपस्थित थे।
शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन
जिलाध्यक्ष प्रभुगिरि गोस्वामी, संगठन मंत्री गिरिजाशंकर पालीवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष यशोदा दशोरा, प्रदेश संगठन मंत्री निरंजन पालीवाल के नेतृत्व में समानीकरण प्रक्रिया पर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। सभी ने शिक्षकों के समानीकरण की प्रक्रिया पर अविलंब रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन में सरकार को अवगत कराया गया कि वर्तमान में शिक्षा विभाग की ओर से समानीकरण के जो मापदण्ड निर्घारित किए गए हैं, वे बहुत दोषपूर्ण और अपारदर्शी हैं। प्राथमिक विद्यालयों में पांच कक्षाओं के लिए कम से कम पांच अध्यापक चाहिए, लेकिन प्रावधान दो का दिया है।
इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम आठ शिक्षकों की तुलना में चार शिक्षकों व माध्यमिक विालयों में छह विषयों के लिए चार अध्यापकों का प्रावधान लागू किया जा रहा है। अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के ऎन पहले व बीच शिक्षा सत्र में समानीकरण प्रक्रिया अनुचित है। इस अवसर पर जिले की विभिन्न उप शाखाओं के पदाघिकारी घनश्याम माली, शिवदास वैरागी, राजेश्वर त्रिपाठी, गोवर्द्धनलाल पारीक, शंकरलाल कुमावत सहित कई पदाघिकारी मौजूद थे।
काम नहीं, तो वेतन नहीं
तीसरे दिन सोमवार को भी सुबह की शिफ्ट के दौरान कामगारों में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बन गई जिस पर पुलिस ने बीच बचाव कर शांति कायम की। हालात पर नजर रखने के लिए तहसीलदार शैलेष सुराणा और वृत्त निरीक्षक निरंजन आल्हा मौके पर ही रहे। बी-शिफ्ट के दौरान कामगार शांति से अंदर गए, व अंदर से भी शांतिपूर्वक बाहर निकले। फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर बडी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
ध्यान रहे कि57 दिनों तक सस्पेंशन ऑफ फैक्ट्री ऑपरेशन के बाद 28 नवम्बर को राज्य सरकार के आदेश पर बी-शिफ्ट से फैक्ट्री में कामगारों को प्रवेश दिया गया। दोनों ही श्रमिक संगठनों में तनाव और मारपीट के चलते पहले और दूसरे दिन कोई काम नहीं हुआ।
नहीं देंगे वेतनफैक्ट्री खुलने के दूसरे ही दिन जेके प्रबंधन ने एक और आदेश जारी कर दिया। जिला प्रशासन सहित राज्य सरकार व प्रमुख अघिकारियों को इसकी प्रतिलिपि भेज कर जेके प्रबंधन ने घोषणा कर दी कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन के बीच-बचाव के बाद फैक्ट्री खोल दी गई है, लेकिन श्रमिक कोई काम नहीं कर रहे हैं, इस कारण उन्हें ड्यूटी पर होने के बावजूद वेतन नहीं दिया जाएगा।
नहीं चली मुख्य मशीनजेके प्रबंधन के उपाध्यक्ष एके मक्कड के अनुसार कामगारों ने सोमवार को कुछ मशीनों पर काम किया, लेकिन मुख्य मशीन नहीं चलने के कारण उत्पादन नहीं हो पाया।
हम फैक्ट्री यहीं चलाना चाहते हैं, लेकिन हम पर लगातार दबाव बढता जा रहा है। हम पहले ही तीन सौ करोड का घाटा उठा चुके हैं। हम ना तो करार रद्द करेंगे और ना इंटक को मान्यता देंगे। राज्य सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि एक बडे उद्योग में कोई विवाद हुआ है तो उस विवाद को शांत कराएं।-ए.के. मक्कड, वाइस प्रेसीडेंट वक्र्स, जेके फैक्ट्री
हमें राज् सरकार की ओर से औद्योगिक विवाद (राजस्थान संशोधन अघिनियम 1947) की धारा दस-के की पालना के आदेश मिले थे। हमने आदेश की पालना कराई है। अब जेके प्रबंधन का जिम्मा है कि वह अपने कामगारों से कैसे काम लेता है।- औंकारसिंह, कलक्टर, राजसमंद
कुएं में मृत मिला पैंथर
वन विभाग के मुताबिक ग्रामीणों ने पैंथर को काफी दूरी तक दौडाया और उस पर पत्थर आदि से हमला किया। बाद में घेराबंदी कर ग्रामीण एक साथ उस पर टूट पडे। उसे लठ, सरिये और पत्थरों से खूब पीटा और जब लगा कि पैंथर मर गया है, तो उसे निकट ही एक गहरे कुएं में ले जाकर डाल दिया।
खून से सने लठ व पत्थर बरामदग्रामीणों के अनुसार गुरूवार दोपहर भगत तलाई से पैंथर के हमले का सिलसिला शुरू हुआ था। पैंथर ने पहले दिन एक मां एवं बेटी को घायल किया। शुक्रवार सुबह पावणा स्थित एक रहट पर दो पुरूषों को घायल कर गांव के रास्ते पर ही चल पडा। रास्ते में आई एक महिला भंवरी बाई कडेचा और उसकी छह वर्षीय दोहिती ललिता पर हमला कर दिया।
हमले के बाद शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पैंथर को घेर कर ताबड-तोड कुल्हाडी, पत्थर एवं लट्ठ से हमला बोल दिया। पैंथर की मौत के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए हमलावरों ने खून से सने लट्ठ व पत्थरों को पास ही एक झाडी में डाल दिया। इनको मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने बरामद कर लिया। मृत पैंथर की पीठ, गले, सिर व गर्दन पर कुल्हाडी के गहरे घाव थे।
दो रात तक डटे रहे वनकर्मीपैंथर के कुएं मे होने के अंदेशे के बाद शुक्रवार से ही कुएं के आस-पास डेरा डाले वनकर्मी कुएं का पानी तोडने के प्रयास में जुटे रहे। आठ घंटे तक पंप चलाकर कुएं का पानी तोडा गया। गोताखोर रशीद खान व कासम खान ने रात करीब ढाई बजे कुएं मे उतरकर पैंथर को बाहर निकाला।
ये थे मौजूदक्षेत्रीय वन अघिकारी मणिशंकर चौबीसा, वनपाल महेन्द्रसिंह, देवीसिंह, गुमानाराम, रमेशचन्द्र पालीवाल, सहायक वनपाल जगदीश चन्द्र, वनरक्षक स्वरूपसिंह, देवसिंह आदि मौजूद थे।
भ्रमित किया ग्रामीणों नेग्रामीण वन विभाग को यह विश्वास भी दिलाते नजर आए कि कुएं मे कुछ नहीं है। वह तो हमले के बाद जंगल की ओर भाग गया। कुएं से पानी निकालने की बात सुनते ही जिन सात लोगों का कुएं में हिस्सा हैं, वे मौके पर आ गए एवं अपने-अपने खेतो मे पाण करने में व्यस्त हो गए।
इनका कहना हैपैंथर को ग्रामीणों ने ही मारा है, फिर भी इसकी जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। - मणिशंकर चौबीसा, क्षेत्रीय वन अघिकारी (सामाजिक वानिकी)
Sunday, November 29, 2009
मलबा गिरने से श्रमिक की मृत्यु
बिना प्रधान के चल रहे हैं संस्थान
कालीवास के माध्यमिक विद्यालय में 175 छात्रों पर महज तीन अध्यापक कार्यरत हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा नवक्रमोन्नत विद्यालयों की उपेक्षा से छात्रों के जीवन से खिलवाड हो रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने प्रशासन से विद्यालयों में शीघ्र अध्यापकों की नियुक्ति की मांग की है।
सर्दी में घाणी का तेल है पहली पसंद
कैसे निकलता है तेलग्रामीण क्षेत्रों में मिलने वाली घाणी प्राय: मजबूत लकडी की बनी होती है जो बैल चलित है। इसमें एक बार में करीब दस से पन्द्रह किलो तक तिल, सरसों या अलसी पैले जा सकते है। एक घाणी तैयार होने में करीब ढाई से तीन घंटे का समय लगता है। तेल की पूरी मात्रा प्राप्त करने के लिए चलती घाणी में थोडा- थोडा पानी का छिडकाव किया जाता है। लकडी की उलीचनी की मदद से घाणी का तेल अन्य बर्तन में लेकर गर्म किया जाता है ताकि उसमें सम्मिलित पानी का वाष्पीकरण किया जा सके। गांव में घाणी चलाने का कार्य प्राय: तेली (साहू) समाज के लोग ही करते हैं।
जिन ढाणियों, फलों अथवा छोटी बस्ती में इसका अभाव है वहां आस-पास के गांवों से लोग अपने रिश्तेदारों को घाणी का शुद्ध तेल भेजना नहीं भूलते। शहरी क्षेत्रों के लोग भी ग्रामीण क्षेत्रों से शुद्ध घाणी का तेल सर्दी के दिनों में मंगवाकर व्यंजनों का खूब लुत्फ उठाते है। आज भी कई परिवार तो ऎसे है जो वर्ष भर की अपनी जरूरत के हिसाब से तेल निकलवाकर घर में सुरक्षित कर लेते हैं।
अक्सर बन्द रहता है थाने का टेलीफोन
ऎसे में इस महत्वपूर्ण विभाग के टेलीफोन के खराब रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है। वहीं टेलीफोन खराब रहने के कारण लोगों को नि:शुल्क मिलने वाली 100 नम्बर की सुविधा का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।
आवारा पशुओं का जमघट, नागरिक परेशान
देवगढ। कस्बे के मुख्य बाजार से लेकर गली-मोहल्लों में हर वक्त आवारा पशुओं का जमघट लगा रहता है। इससे आम नागरिक व व्यवसायी तो परेशान हैं ही विद्यालय जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों के लिए भी ये मवेशी खतरा बने हुए हैं।
नगर के मारू दरवाजा से सूरज दरवाजा बाहर तक के मुख्य बाजार में प्रतिदिन करीब 75-80 आवारा गाय, बैल, बछडे स्वच्छन्द विचरण कर जहां-तहां बैठ कर आवागमन को बाधित करते हैं। साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानो में मुंह मारते रहते हैं। ये आवारा पशु विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों व राहगीरों पर भी हमला बोल देते हैं, जिससे कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो चुके हैं।
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि इन पशुओं में से कई पालतू हैं, जिनके मालिक इन्हें सुबह-शाम दूध निकालने के बाद स्वच्छंद विचरण के लिए छोड देते हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशासन से शहर में विचरण कर रहे इन आवारा पशुओं से शीघ्र निजात दिलाने की मांग की है।
काइन हाउस का उपयोग नहीं
नगरपालिका ने आमेट रोड पर आवारा पशुओं को पकड कर रखने के लिए काइन हाउस बनवाया था, लेकिन अब तक उसमें एक भी आवारा मवेशी को पकडकर नहीं रखा गया है। काइन हाउस भी नगरपालिका की उदासीनता का शिकार है और इसमें चारे की कोई व्यवस्था नहीं है।
इनका कहना है
नगर के आवारा पशुओ को पकडकर काइन हाउस में रखने के कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा।
लालसिंह राणावत, अधिशासी अधिकारी
कामगार भिडे, कामकाज ठप
दोनों संगठनों तथा प्रबंधन ने राजनगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। उल्लेखनीय है कि कामगारों को शनिवार दोपहर प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में फैक्ट्री परिसर के भीतर भेजा गया था, लेकिन उन्होंने कोई कार्य नहीं किया। दोनों संगठनों में तनाव के चलते जिला कलक्टर ने संयंत्र के भीतर जाकर समझाइश भी की। रविवार सुबह दोनों संगठनों में फिर तनाव पैदा हो गया।
सीटू ने आरोप लगाया कि सुबह करीब आठ बजे संगठन से सम्बद्ध कामगार सोहनसिंह और हिम्मत के साथ इंटक के कामगारों ने मारपीट की। इस दौरान सोहनसिंह बेहोश हो गया व हिम्मत को चोटें पहुंचीं। दोनों को उपचार के लिए आर.के. चिकित्सालय ले जाया गया। दोपहर करीब दो बजे सीटू के कामगार रणजीतसिंह अस्पताल में उपचाररत सोहनसिंह से मिलने जा रहा था। रास्ते में इंटक कार्यालय के बाहर खडे कामगारों ने उस पर हमला बोल दिया। जानकारी मिलने पर सीटू के कामगार मौके पर पहुंचे और उसे आर.के. चिकित्सालय पहुंचाया।
इंटक ने संगठन के कामगार बिहारीलाल व मथुरालाल से मारपीट का आरोप लगाया है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि मेडिकल जांच के लिए बिहारीलाल मथुरालाल के साथ आर.के. चिकित्सालय गया। वहां सीटू से संबद्ध कामगारों ने उसके साथ मारपीट की।
प्रशासन की दौड
मारपीट व कामगारों के घायल होने की सूचनाओं के बीच जिला प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पडी। अपराह्न करीब तीन बजे आर.के. चिकित्सालय में सीटू और इंटक कामगारों के बीच विवाद की सूचना पर उप अधीक्षक सीपी शर्मा, उपखण्ड अघिकारी अशोक कुमार आदि चिकित्सालय के लिए रवाना हुए। इस बीच जेके सर्कल स्थित इंटक कार्यालय के बाहर मारपीट की जानकारी मिलने पर पूरा अमला तत्काल मौके पर रवाना हुआ। यहां स्थिति तनावपूर्ण होने पर जाब्ते को बुलवाया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर भंवरसिंह पंवार, पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन आदि अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया।
700 जवान तैनात
रविवार रात को भी जेके टायर फैक्ट्री में स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। शिफ्टों में कामगार अंदर पहुंचे, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो सका। संयंत्र के भीतर करीब 700 जवानों को विभिन्न शिफ्टों में तैनात किया गया।
पुलिस में मामले दर्ज
पुलिस ने इस संबंध में फैक्ट्री प्रबंधन सहित विभिन्न पक्षों की ओर से सात मुकदमे दर्ज किए। इनमें मुरलीधर माली ने रणजीतसिंह व अन्य, हिम्मत पुरोहित ने अयूब गनी व अन्य, सोहनसिंह ने वीरम, बबलू दीक्षित, रणजीतसिंह ने वीरेन्द्र मिश्रा, रतनलाल गाडरी सहित करीब 150 जनों तथा बिहारीलाल माली ने बंशीलाल कलाल सहित अन्य के खिलाफ मामला कराया। इसी तरह गेहरीलाल कुमावत ने कमलेश कलाल सहित 25 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इधर, जेके प्रबंधक बी.आर. कविराज की रिपोर्ट पर पुलिस ने फतहसिंह, स"ानसिंह, भंवरलाल शर्मा, सुरेन्द्र चौधरी, पूरणराम, बी.एल. सोनी, जोधराज, जगदीश जायसवाल, राणाप्रतापसिंह, प्रेमसिंह हारवड, जगदीश राठौड, खंगा राणा आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
माल आया, काम नहीं हुआ
जेके फैक्ट्री के वाइस प्रेसीडेंट ए.के. मक्कड ने बताया कि संयंत्र के भीतर पुलिस जवान तैनात किए गए। रविवार को भी उत्पादन प्रक्रिया बाघित रहने के कारण बदली श्रमिकों को काम पर नहीं लगाया गया। उन्होंने बताया कि माल का परिवहन हो रहा है, लेकिन उत्पादन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है।
Friday, November 27, 2009
बछडी के साथ कुकर्म मामला दर्ज
सुबह उसकी मां हीरीबाई दूध निकालने के लिए गई तो बछडी के साथ कुकर्म का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है मामला
शाम सात बजे हीरीबाई अपने बाडे में दो गायों व एक बछडी बांध कर आई। बछडी को लम्बी रस्सी से बांधा गया था। सुबह वह दूध निकालने के लिए गई तो उसे छोटी रस्सी से बंधा हुआ देखा और उसके गुप्तांग से खून बहता हुआ दिखा। इस पर उसे शक हुआ तो घर जाकर उसने यह बात अपने पुत्र रमेश भोई को बताई। इसके बाद राजनगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बछडी की मेडिकल जांच कराई, जिसमें कुकर्म करने की पुष्टि हुई है।
पहले भी हुआ कुकर्म
पूर्व में भी राजनगर थाना क्षेत्र में ही एक गाय के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया था। गिरफ्तार आरोपी पिछले छह माह से राजनगर जेल में सजा काट रहा है।
विहिप बनाएगी मुद्दा
एक तरफ पूरे देश में गो ग्राम यात्रा निकाली जा रही है और गांव-गांव, गली-गली और घर-घर हस्ताक्षर अभियान चला कर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कराने की मांग की जा रही है, ऎसे में विश्व हिंदू परिषद ने इसे एक मुद्दा बनाने की तैयारी कर ली है।
पैंथर के हमले में चार जख्मी
दोनों घटनाएं गजपुर-रिछेड मार्ग पर सुबह करीब साढे आठ बजे घटी। पावणा निवासी भंवरी कडेचा (60) पत्नी चंपासिंह राजपूत अपनी दोहिती ललिता (6) पुत्री पृथ्वीसिंह राजपूत को साथ लेकर रावली तलाई के लिए निकली। दोनों पैदल ही जा रही थीं। इस दौरान पावणा के समीप कच्चे मार्ग पर एक पैंथर ने दोनों पर हमला बोल दिया।
मले के वक्त कुछ काश्तकार आसपास के खेतों में पिलाई का काम कर रहे थे। वे चीख-पुकार सुनकर बचाव के लिए दौडे। इस बीच पैंथर वहां से भाग छूटा। घायल भंवरीदेवी ने बताया कि ललिता के पिता पृथ्वीसिंह सुबह दस बजे मुम्बई जाने वाले थे, इसलिए दोनों उन्हें विदा करने जा रहे थे। हमले में भंवरी के गले व हाथ में पैंथर ने बुरी तरह नोच लिया और ललिता को भी गंभीर चोटें पहुंचाईं।
दो को पहले किया घायल
इससे कुछ देर पूर्व ही इसी स्थान पर पैंथर ने वहां से गुजर रहे भीमसिंह (55) पुत्र गुलाबसिंह व माना (28) पुत्र वरदासिंह निवासी रिछेड पर इसी स्थान पर हमला बोल दिया। पैंथर ने दोनों के हाथ-पैर नोच डाले।
बीती रात भी किया था हमला
इससे पूर्व गुरूवार शाम करीब साढे छह बजे इसी स्थान पर पैंथर ने सर्व शिक्षा अभियान के प्रशिक्षण में शामिल होकर गुंदी का भीलवाडा से लौट रहे शिक्षक खीमाराम परिहार पर भी हमला किया था। हालांकि वह बाइक पर सवार था। पैंथर ने छलांग लगाई, लेकिन वह बाइक के मडगार्ड से टकरा गया।
कई बार हुए हमले
गजपुर-रिछेड मार्ग के बीच यह मादा पैंथर आए दिन ग्रामीणों को नजर आ जाती है। ग्रामीणों ने इसके साथ कई बार एक शावक को भी देखा है। इस पैंथर ने करीब चार माह पूर्व नाथेला निवासी केसा भील पर हमला कर दिया था। बताया गया कि उस दौरान इस पैंथर के साथ उसका शावक भी था।
घायल वृद्धा के पुत्र खुमाणसिंह ने बताया कि इस मादा पैंथर ने क्षेत्र में आतंक मचा रखा है। यह करीब दस से बारह दिन के अंतराल में एक बार मुख्य सडक से गुजरते लोगों को नजर आ ही जाती है।
चोर को रंगे हाथों पकडा
थैले में एक पर्स था, जिसमें नकदी और चांदी की पाजेब की जोडी रखी हुई थी। भवानीशंकर दोनों चीजें निकालने के बाद वापस अलमारी का दरवाजा बंद कर रहा था, तभी रामलाल की पुत्री ने उसे देख लिया। चोरी करता देख कर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस बीच भवानीशंकर वहां से भाग निकला, लेकिन शोर सुन मोहल्ले के कई लोग उसके पीछे दौड पडे और घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर धर दबोचा।
बाद में क्षेत्रवासियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी और कांकरोली पुलिस चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे चौकी ले गई। हालांकि इस संबंध में देर शाम तक किसी ने मामला दर्ज नहीं कराया।
विद्यालय पर तालाबंदी
बाद में सभी मुख्य द्वार पर खडे हो गए और किसी भी विद्यार्थी व अध्यापक को विद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया। ग्रामीणों का कहना है कि समानीकरण के नाम पर संस्कृत एवं अंग्रेजी के अध्यापको को हटाया जा रहा है जबकि विद्यालय में 215 छात्र अध्ययनरत हैं।
विद्यालय क्रमोन्नत होने के बाद पिछले चार वर्षो में एक भी व्याख्याता की नियुक्ति नहीं की गई है। ऎसे में चार गेस्ट फेकल्टी अध्यापकों के सहारे शिक्षण व्यवस्था चल रही है। इस बीच तालाबंदी की सूचना मिलने पर तहसीलदार ओमप्रकाश यादव, थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणो से समझाइश कर दोपहर साढे 12 बजे विद्यालय का ताला खुलवाया। बाद में विद्यालय परिसर में बैठक हुई, जिसमें पांच सदस्यों के प्रतिनिघि मण्डल को जिला शिक्षा अघिकारी के पास भेजकर समस्या से अवगत कराने पर सहमति हुई।
आमेट में राठौड नाथद्वारा में गुर्जर उपाध्यक्ष
आमेट (निसं)। नगर पालिका सभागार में हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राठौड ने कांग्रेस के प्रदीपसिंह राठौड को छह मतों से हराया। भाजपा समर्थित पालिका उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों का नगर में भव्य विजयी जुलूस निकाल कर खुशी का इजहार किया गया। सहायक चुनाव निर्वाचन अघिकारी सुरेशकुमार सिंधी की मौजूदगी में पालिका सभागार में कांग्रेस के प्रदीपसिंह राठौड और भाजपा के रतनसिंह राठौड ने सुबह करीब साढे दस बजे नामांकन दाखिल किए। दोपहर दो बजे बाद शुरू हुई मतदान प्रक्रिया में भाजपा के 13, कांग्रेस के छह व एक निर्दलीय पार्षद ने मतदान किया। इसके बाद हुई मतगणना में वार्ड संख्या आठ से निर्वाचित भाजपा प्रत्याशी रतनसिंह राठौड को 13 व कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीपसिंह को सात मत मिले। रतनसिंह को विजयी घोषित किया गया।ंसुरक्षा घेरे में निकाला जुलूसशुक्रवार दोपहर को पालिका उपाध्यक्ष पद के मतदान के लिए पूर्व प्रधान कन्हैयालाल कच्छारा, खुमाणसिंह, गायडसिंह, भरत त्रिवेदी आदि के सान्निध्य में वाहनों में बैठाकर अज्ञात स्थान से कांग्रेस पार्षद प्रदीपसिंह राठौड, प्रकाश पालीवाल, राजेन्द्र जैन, सीमा त्रिवेदी, संतोष देशांतरी, दाखी रेगर तथा निर्दलीय मोहन आरनिया को मतदान स्थल तक लाया गया। वहीं भाजपा के पूर्व मंत्री सुरेन्द्रसिंह राठौड, प्रतापसिंह मेहता, नंदलाल सिंघवी, राजेन्द्र लोहार के साथ भाजपा पार्षद रतनसिंह राठौड, उमा खटीक, भोलीराम खटीक, गीता सोनी, भीकम खाब्या, विमला टेलर, सोहनलाल सोनी, रेखा पीतल्या, जरीना बेगम, गोपाल बागवान, नर्बदा सुथार, धर्मेश कोठारी, गीता भाटी मतदान स्थल पर आए।
विजेताओं काजुलूस निकालानव निर्वाचित पालिका उपाध्यक्ष रतनसिंह राठौड व सभी 13 वार्ड पार्षदों का आतिशबाजी के साथ पालिका सभागार के बाहर से विजयी जुलूस रवाना हुआ जो नगर के बस स्टैण्ड, लक्ष्मी बाजार, होलीथान, रामचौक, मारू दरवाजा, तकिया मार्ग से होता हुआ भाजपा कार्यालय पहुंचा। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने नव निर्वाचित जन प्रतिनिघियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
ये थे मौजूदनिवर्तमान उपाध्यक्ष राजेन्द्र लोहार, मेहान चंदेल, अरूण मिश्रा, आजाद मंसूरी, उस्मान खान, मनोहरसिंह, राठौड, उप प्रधान शांतिलाल हिरण, यशवंत चोरडिया, नीलम चेचाणी, महेन्द्र पूर्बिया, कमलेश शर्मा, मनोहर खटीक, शब्बरी बोहरा, मीरू खान, ललित गेलडा आदि मौजूद थे।
निर्दलीय ने कांग्रेस को चाहावार्ड संख्या दो से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड कर जीतने वाले मोहन आरजिया ने शुक्रवार को हुए पालिका उपाध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को अपना मत दिया। इससे कांग्रेस को छह पार्षदों के अलावा सातवां मत भी हासिल हो गया।
लगातार दूसरी बार चुने गए गुर्जर नाथद्वारा। निकाय के उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के श्यामलाल गुर्जर लगातार दूसरी बार काबिज हुए। शुक्रवार को शहर के सुखाडिया नगर स्थित पालिका कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया में कांग्रेस के श्यामलाल गुर्जर ने दो पर्चे दाखिल किए, वहीं भाजपा की ओर से कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया। ऎसे में नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी का समय बीत जाने के बाद निर्वाचन अघिकारी गौरव बजाज ने दोपहर दो बजे बाद गुर्जर को पालिका उपाध्यक्ष घोषित किया।
पुष्प मालाओं से लादागुर्जर के पालिका उपाध्यक्ष बनने के बाद समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। पार्टी के वरिष्ठ नेता देवकी काका, पालिका अध्यक्ष गीता शर्मा, चुनाव पर्यवेक्षक वीरेन्द्र वैष्णव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुर्जर, शहर उपाध्यक्ष दिनेश गुर्जर आदि ने उपाध्यक्ष गुर्जर को बधाइयां दीं।
शहर के विकास को प्राथमिकताजीत के बाद गुर्जर ने पत्रिका से बातचीत में शहर विकास को प्राथमिकता देने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य व केन्द्र की मदद से कई योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा।
Wednesday, November 25, 2009
रामनामी लूटी, लुटेरा गिरफ्तार
पुलिस को सूचना मिलने पर थानाधिकारी योगेश चौहान व एएसआई संग्रामसिंह, कालूराम मीणा, जितेन्द्र भाटी ने फुर्ती दिखाते हुए जनता के साथ लुटेरे का पीछा किया और कस्बे से दो किलोमीटर दूर भागते हुए ब्यावर निवासी विजयकुमार पिता भातिया गुजराती लोहार को धर दबोचा व उसके कब्जे से लूट की रामनामी बरामद की व उसके विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
102 वाहन चालकों पर जुर्माना
पुलिस महकमे की ओर से छेडे गए इस अभियान के तहत बुधवार को राजनगर थाना अघिकारी की ओर से की गई कार्रवाई में मोटरवाहन अघिनियम के तहत 23, कुवारिया में पांच, आमेट में पांच, चारभुजा में दस, केलवाडा में पांच, केलवा में छह, नाथद्वारा में छह, देलवाडा में दो, खमनोर में चार, रेलमगरा में पांच, भीम में ग्यारह, देगवढ में दस, दिवेर में पांच व यातायात शाखा राजसमंद की ओर से 43 चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया गया।
'गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध हों शिक्षक'
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा परिषद की ओर से लहर कार्यक्रम, आओ पढें हम और रेडियो से अंग्रेजी पढाने के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जो बालकों को आनंददायी शिक्षा के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। शिक्षकों को भी बच्चों को निरंतर ऎसी गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए और प्रशिक्षण के दौरान अर्जित ज्ञान का भावी पीढी के लिए उपयोग करना चाहिए। खंडेलवाल ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगलपुरा, रेल्वे स्टेशन कुंवारिया और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रेलमगरा का निरीक्षण किया। उनके साथ अतिरिक्त परियोजना समन्वयक राजेश कटारा, सहायक परियोजना समन्वयक कालूसिंह राणावत, कार्यक्रम सहायक श्रीमती राधा अग्रवाल थीं।
छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण
नाथद्वारा, (कासं.)। राजकीय माध्यमिक विद्यालय टांटोल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का बुधवार को एएनएम पार्वती कुमावत व शारीरिक शिक्षक इन्द्रसिंह चौहान ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। यह जानकारी संस्था प्रधान भूपेन्द्र जोशी ने दी।
सेमा, (एसं.)। समीपवर्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय राछोटी में अध्ययनरत विद्यार्थियों का बुधवार को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। केन्द्र की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता गीता वैरागी ने बताया कि कुल 44 छात्र-छात्राओं का स्वागत परीक्षण किया गया।
काढा पिलायामोही (एसं)। यहां के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पर स्थानीय समाजसेवी की ओर से स्वाइन फ्लू के बचाव के लिए बुधवार को ग्रामीणों को काढा पिलाया गया। डॉ. महेश आचार्य, डॉ. बुद्धिप्रकाश आचार्य, डॉ. योगेश शर्मा सहित चिकित्सकों की टीम ने स्थानीय समाजसेवी बाबूलाल सिंयाल के जन्मदिन पर काढा पिलाया।
समयावघि घटा दी है, लेकिन बिक्री में आए उछाल
तीन किस्म की शराबराज्य सरकार के मार्फत राज्य में तीन किस्म की शराब की बिक्री की जाती है। इसमें देसी मदिरा, भारत निर्मित विदेशी मदिरा व बीयर उल्लेखनीय हैं। गत वर्ष अक्टूबर से इस अक्टूबर के दौरान देसी मदिरा की बिक्री 54.45 फीसदी, भारत निर्मित विदेशी मदिरा की बिक्री 4.34 फीसदी और बीयर की बिक्री में 2.18 फीसदी की बढोतरी हुई है। वर्ष 2007-08 के अप्रेल माह में भारत निर्मित विदेशी मदिरा की बिक्री जहां 48,502.59 लाख लीटर थी, वहीं इस वर्ष अप्रेल में यह बढ कर 58,771.15 लाख लीटर पहुंच गई।
Monday, November 23, 2009
मशीन में आने से महिला का हाथ कटा
अचानक उसका हाथ मशीन में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने के बाद उसे मौके पर पहंुची 108 एम्बुलेंस में चिकित्साकर्मी विश्वास, सतीश व पायलट शेर खान ने तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया।
मकान का ताला तोडा, माल पार
तभी पीछे से अज्ञात चोर उसके सूने मकान का ताला तोड कर सोने और चांदी के जेवर चुरा कर ले गए। चोरी का पता वहां से लौट कर आने के बाद लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
मशीन में शॉल फंसने से श्रमिक की मृत्यु
मृतक दूदाराम का भाई दगलाराम भी इसी मार्बल इकाई में काम करता है, लेकिन रात को वह उसके साथ नहीं था। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज व शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
अवैध गर्भपात पर दर्ज होगा मुकदमा
पंजीकृत चिकित्सा संस्थानों से गर्भधारण पूर्व व प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994 का प्रभावी तरीके से पालन करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में निर्णय किया गया कि लिंग परीक्षण रोकने के लिए मौजूद पीसीपीएनडीटी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सलाहकार समिति प्रत्येक महाअधिनियम के तहत पंजीकृत संस्थाओं कानिरीक्षण करने के साथ ही रिकार्ड आदि की जांच करेगी।
जिले में अधिनियम के तहत पंजीकृत चिकित्सा संस्थानों की नियमित रूप से सोनोग्राफी फॉर्म एफ की ऑनलाइन डाटा एंट्री करवाई जाएगी। जिला प्रजनन व शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा. तरूण चौधरी ने बताया कि जिले में अधिनियम के तहत आगामी माह मे कार्यशाला का आयोजन कर स्वयंसेवी संस्थाओं, युवा संगठनों, विभिन्न विभागों व उच्च शिक्षा संस्थानों आदि के प्रतिनिधियों को गर्भधारण पूर्व व प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।
प्रतिमा का स्थल अवैध!
यह है हालइस प्रकार बिना किसी औपचारिक आयोजन व प्रशासनिक स्वीकृति के स्थापित प्रताप की प्रतिमा का स्थल तब से लेकर आज तक अपनी 'वैधता' का इंतजार कर रहा है, लेकिन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है। वर्तमान में भी यह प्रतिमा जिस पैडस्टल पर स्थापित है, वह अधूरा पडा है। प्रतिमा के ऊपर छतरी और चारों तरफ की सुरक्षा रैलिंग के बारे में भी कुछ पता नहीं है।
यह है मामलालगभग दो वर्ष पूर्व महाराणा प्रताप की से जुडे यादगार कुंभलगढ में महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा लगने का निर्णय हुआ था। यह प्रतिमा स्थानीय पंचायत समिति व सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से निर्घारित स्थान पर लगाना तय हुआ था, जिसके लिए दोनों जिम्मेदार एजेंसियों ने ओधी चौराहे पर स्थान निर्धारित किया। इसके बाद पंचायत समिति की ओर से प्रतिमा के लिए चौराहे के बीच में पैडस्टल तैयार करवाया गया, लेकिन यह चौराहे के बीचोंबीच होने से राज्य सरकार ने जिला व स्थानीय प्रशासन को इसे हटा कर दूसरी सुरक्षित जगह बनाने के आदेश दिए थे।
इस बात की जब कुछ प्रताप भक्तों को भनक लगी तो उन्होंने प्रताप की प्रतिमा को रातोंरात ही तैयार किए जा रहे अधूरे पडे पैडस्टल पर लगा दिया। इस पर मामला उलझ गया और इसके बाद मौके पर पहुंचे विधायक व तत्कालीन सिंचाई राज्य मंत्री सुरेन्द्रसिंह राठौड ने मौजूद प्रशासनिक अघिकारियों को राज्य सरकार से वैधानिक स्वीकृति लाने का आश्वासन देने के साथ एक सप्ताह बाद आ रही प्रताप जयंती पर जिला प्रशासन की मौजूदगी में धूमधाम से इसका अनावरण करवाने का भरोसा दिलाया। बाद में स्वीकृति तो नहीं आई, लेकिन कुछ दिन बाद ही स्थानीय प्रताप भक्तों व प्रधान ने प्रतिमा से कपडा हटा कर अनावरण कर दिया।
इनका कहना हैमुझे इस बात की जानकारी नहीं है। तथ्यों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -उमाशंकर शर्मा, विकास अघिकारी
अभी पैडस्टल अधूरा है। मैं इसके लिए बात करूंगी। प्रतिमा की सुरक्षा के लिए आपसी बातचीत कर व्यवस्था की जाएगी।-कमला जोशी, प्रधान पंचायत समिति कुंभलगढ
मैंने जबरन लगाई गई इस प्रतिमा के अनावरण के लिए मना किया था। फिर भी जनता ने कैसे कर दिया, यह मेरी जानकारी में नहीं है।-सुरेन्द्रसिंह राठौड, पूर्व सिंचाई राज्यमंत्री व विधायक कुंभलगढ
राज्य सरकार ने अगर इसे अवैध घोषित किया है तो नियमानुसार जो भी संभव होगा, कार्रवाई की जाएगी। - गणेशसिंह परमार,विधायक कुंभलगढ
Sunday, November 22, 2009
15 दिन में चमकेगा शहर
राजस्थान पत्रिका ने पिछले दिनों 'हर इलाका जख्मी' व 'मैं कांकरोली..., कां से कहूं दुखडा' शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर नगर पालिका प्रशासन का ध्यान शहर के हर कोने में व्याप्त दुविधाओं की ओर आकर्षित किया था। समाचार प्रकाशन के बाद पालिका प्रबंधन ने इस दिशा में योजना बनाना शुरू कर दिया था। जिला कलक्टर औंकारसिंह ने भी पत्रिका की खबरों को आधार बना कर पालिका पर सफाई कार्य शुरू करवाने के लिए दबाव बनाया। इन सब के बीच रविवार को पालिका ने इस कार्य की शुरूआत कर दी।
100 अस्थायीकर्मीपालिका ने फिलहाल अपने स्थायी कर्मचारियों को इस कार्य में नहीं लगाया है। अभियान के लिए सौ अस्थायी कर्मचारियों की भर्ती की गई है और पहले दिन वार्ड संख्या एक व दो में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान शुरू किया गया है। दोनों वार्डो में शाम तक सफाई कार्य पूरा कर दिया गया है। गलियों, नालियों और मोहल्लों में एक साथ सफाई होते देख क्षेत्रवासी भी दंग रह गए।
ट्रैक्टर, डम्पर पहुंचेविभिन्न स्थानों से सफाई के बाद एकत्र किया गया कूडा और नालियों से निकाला गया मलबा एकत्र करने के बाद इसे हाथोंहाथ नवोदय स्कूल के पीछे की ओर हाल ही में बनाए गए डम्पिंग यार्ड में ले जाकर फेका गया।
हर दिन दो वार्डपालिका अध्यक्ष अशोक रांका ने बताया कि पालिका ने हर दिन दो वार्डो की सफाई का लक्ष्य निर्घारित किया है। सभी तीसों वार्डो को पूरी तरह साफ-सुथरा रखने के लिए पंद्रह दिन तक अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक वार्ड में पांच सफाई कर्मचारी व एक सुपरवाइजर तैनात रहेगा। काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी को तत्काल निलम्बित किया जाएगा। फिलहाल सफाई कार्य के लिए हर वार्ड में पचास अस्थायी कर्मचारी लगाए गए हैं और इन पर पालिका अध्यक्ष के अलावा पालिका के अभियंता भी निगरानी रख रहे हैं।
4 लाख की दरकारहाल ही में पालिका ने सफाई का विविरण-मसौदा तैयार कर जिला कलक्टर के समक्ष पेश किया। इस पर कलक्टर ने एक लाख रूपए की स्वीकृति दे दी, लेकिन तमाम वार्डो की सफाई के बाद पार्क-उद्यानों-मैदानों में भी सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए करीब चार लाख रूपए की दरकार है। इस राशि की स्वीकृति के लिए सोमवार को पालिका अध्यक्ष अशोक रांका के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिला कलक्टर से मुलाकात करेगा। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि अब यह अभियान लगातार जारी रखा जाएगा व अभियान पूरा होने के बाद निगरानी भी रखी जाएगी।
स्वाइन फ्लू से बचाव की अभिनव पहल
युवा परिषद् के कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी चौराहा व श्री नामदेव मंदिर बस स्टैण्ड कांरोली के पास काउंटर लगा कर चिकित्सकीय निर्देशन में आयुर्वेदिक काढे की निर्घारित खुराक सभी लोगों को पिलाई। इस अवसर पर बडी संख्या में बडे-बूढों, महिलाओं व बच्चों ने आयुर्वेदिक स्वाइन फ्लू काढे की खुराक ली। काढे के कडवेपन को लेकर कुछ लोगों ने खुराक लेते समय हिचकिचाहट की, परंतु बाद में काढा जल्दी से गटक लिया।
संस्थान के प्रचार-प्रसार सचिव कुशलेंद्र दाधीच ने बताया कि काढा वितरण सुबह नौ बजे दाधीच समाज के अध्यक्ष रमेशचंद्र दाधीच के सान्निध्य व आयुर्वेद चिकित्सकों के निर्देशन में शुरू किया गया, जो शाम को चार बजे तक चलता रहा। इसमें आयुर्वेद चिकित्सकों व सहयोगी स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। काढा वितरण में आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. धनेश शर्मा, दिलीप शर्मा, रामस्वरूप आचार्य, परमेश्वरलाल आचार्य, महेश आचार्य, प्रद्युम्न राजोरा व नरेन्द्र आचार्य ने दिन भर सेवाएं दीं।युवा परिषद के अध्यक्ष दीपक आचार्य ने बताया कि स्वाइन फ्लू काढा का निर्माण कोशीथल के आयुर्वेदाचार्य शिवदत्त दाधीच के निर्देशन में 20 जडी-बूटियों के सम्मिश्रण से किया गया।
काढा वितरण में युवा परिषद् के सचिव ललित दाधीच, अशोक त्रिपाठी, ललित व्यास, अनुराग दाधीच, हेमंत आचार्य, बसंत दाधीच, भरत त्रिपाठी, जितेंद्र दाधीच, संजय व्यास, अशोक आचार्य, सतीश व्यास, शैलेष दाधीच, आकाश दाधीच, पंकज व्यास व नीतेश दाधीच ने सहयोग किया।
अंतिम घडी तक मीठी मुलाकात
निर्दलीय भी डटे रहेचुनाव में भाग्य आजमा रहे निर्दलीय प्रत्याशी भी देर रात तक जोरशोर से मतदाताओं से संपर्क करने में जुटे रहे। निर्दलीय प्रत्याशी हरिकांत व्यास, मुकेश त्रिपाठी, धर्मेंद्र बागोरा, देवेंद्र, चक्यादेवी, लक्ष्मीकांत काबरा, रजनी मीणाप, केसरबाई शर्मा, योगिता चौधरी व आनंद माली भी जनसपंर्क में लगे रहे। सभी प्रत्याशियों ने घरों व प्रतिष्ठानों पर जाकर सम्पर्क किया।
चुनाव क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाशराजसमंद। जिले की नाथद्वारा एवं आमेट नगरपालिका क्षेत्र में सोमवार को मतदान दिवस पर दोनों क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
'सब्जबाग दिखा रही है कांग्रेस'नगर पालिका अध्यक्ष अशोक रांका ने कांग्रेस नेताओं की ओर से चुनावी सभाओं में दिए जा रहे बयानों की कडी निन्दा करते हुए कहा कि कडी से कडी जोड कर विकास कराने के सब्जबाग दिखाने वाले यह भूल गए कि अब तक नाथद्वारा नगर पालिका की राज्य व केन्द्र तक की कडी जुडी हुई थी, लेकिन विकास कुछ नहीं हुआ।
हकीकत तो यह है कि नगर के विकास कार्योüं ं के लिए पालिकाओं की निजी आय ही मुख्य आधार है, जो अनुदान राज्य सरकार दे रही है उससे तो कर्मचारियों का वेतन ही चुकता है। रांका ने कहा कि राजसमन्द जिला अकालग्रस्त घोषित हुए चौदह माह हो जाने के बाद भी कोई बडी योजना प्रारम्भ नहीं हो पाई, वहीं पूर्व में स्वीकृत रूडिफ योजना के टेण्डर हो जाने के बावजूद उसकी शुरूआत नहीं हो पाई। रांका दावा किया कि आमेट व नाथद्वारा नगर पालिका चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल है तथा दोनों ही पालिकाओं में भाजपा विजयी होगी।
कांग्रेस ने जनता को छला : भाजपाभारतीय जनता पार्टी ने कांगे्रस के वादों को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि कांगे्रस ने हर चुनाव में जनता के साथ धोखा किया है।
जिंदगी की जंग
यह दास्तान है निकटवर्ती भैरागुढा निवासी नैनूसिंह पुत्र भैरूसिंह रावत की। परिवार में सात सदस्यो का मुखिया नैनूसिंह सात वर्ष पूर्व अहमदाबाद में कपडे की फैक्ट्री में काम करते समय ऊंचाई से गिरने के कारण वह जख्मी हो गया, जिससे उसकी रीढ की हड्डी में चोट लग गई और धीरे-धीरे पुट्ठे गायब हो गए और वह बैठने की स्थिति में भी नहीं रहा। इस दौरान उसकी दोनाें जांघें भी आपस में चिपक गईं जिससे वह चलने-फिरने लायक भी नहीं रहा। आज वह खाट पर एक करवट ही सो सकता है और उसे उठाने व बैठाने के लिए भी सहारे की आवश्यकता होती है।
बीपीएल में नाम नहीं बीपीएल सूची में नाम नहीं होने के कारण भी उसे मुफ्त इलाज की सुविधा नहीं मिलने के साथ पेंशन भी नहीं मिल सकती। घर चलाने और दो वक्त की रोटी का गुजारा करने के लिए अब उसकी पत्नी नरेगा में काम कर रही है।
दिलवाए 50 हजारइन सारी परिस्थितियो के बारे में जब विधायक हरिसिंह रावत को जानकारी मिली तो उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष से उसके इलाज के लिए 50 हजार रूपए स्वीकृत करवाए, लेकिन सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर में उसके ऑपरेशन का खर्च चिकित्सको ने 4 लाख रूपए बताया। इससे मुख्यमंत्री कोष से मिला 50 हजार का चैक भी बेमानी हो गया। वह चैक अब भी सवाई मानसिंह चिकित्सालय में जमा है।
माइंस बंद करवाई
बेरोजगार संघर्ष समिति के बैनर तले जुटे प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि माइंस प्रबंधन स्थानीय लोगों की अनदेखी कर बाहरी लोगों को नियुक्तियां दे रहा है। धरना-प्रदर्शन के बाद लोग जुलूस के रूप में जिला मुख्यालय पहुंचे और जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इधर, माइंस प्रबंधन की ओर से आगामी कुछ दिनों में कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा भी की गई है।
संघर्ष समिति ने माइंस में कार्यरत कुछ स्थानीय लोगों पर ग्रामीणों के साथ भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए उन्हें माइंस से बेदखल करने की मांग भी की। धरना-प्रदर्शन के दौरान थानाघिकारी योगेश चौहान मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन-नारेबाजी कर रहे बेरोजगारों से समझाइश की। उन्होंने बेरोजगार संघर्ष समिति के पदाघिकारियों व माइंस प्रबंधन के बीच वार्ता भी की।
ग्रामीणों ने यहां जिला मुख्यालय पर कलक्टर औंकारसिंह के समक्ष ग्रामीणों ने कहा कि अगर जिंक प्रबंधन बाहरी लोगों को वरीयता के आधार पर नियुक्ति देगा तो आगामी दिनों में जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा व माइंस को बंद करवाया जाएगा।
इनका कहना हैकंपनी की ओर से एक सौ प्रतिशत अकुशल श्रमिकों की भर्ती स्थानीय स्तर पर की जाती रही है और भविष्य में भी की जाती रहेगी। -पवन कौशिक, हैड कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन, हिंदुस्तान जिंक
Friday, November 20, 2009
आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में
नानूराम कुमावत पर तेजाब फेंकने के प्रकरण में बुधवार को सेला गुडा निवासी मुकेश कुमार कुमावत को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी का दो दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने पर शुक्रवार को राजसमंद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
दो और गिरफ्तार,सभी रिहा
पुलिस ने इनमें से तीन अभियुक्तों को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया था। पांचों अभियुक्तों को शुक्रवार को सक्षम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
विद्यार्थियों से मोबाइल जब्त
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रधानाचार्य पुरूषोत्तम दशोरा के निर्देश के बाद विद्यालय में अचानक विद्यार्थियों का तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान कई विद्यार्थियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किए गए जिसे जब्त कर लिया गया। दशोरा ने बताया कि इस संबंध में मिली कई शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए मोबाइलों को विद्यार्थियों के परिजनों की मौजूदगी में अगली बार विद्यालय में नहीं लेकर आने की हिदायत के साथ लौटाए गए।
ट्रोला-बाइक टक्कर, एक की मृत्यु
मौके पर पहुंचे संजय के सहकर्मी बाबूसिंह व महावीरसिंह ने उसे दरीबा चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कंपनी के प्रभारी रमेशसिंह पुत्र नरसिंह राजपूत निवासी घडियाली ने ट्रोला चालक के खिलाफ रेलमगरा थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने ट्रोले व मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। शव का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जाएगा।
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश
इधर, सूचना के बाद सूरत पुलिस भी राजनगर पहुंच गई है। राजनगर वृत्त निरीक्षक निरंजनप्रसाद आल्हा ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त मोटरसाइकिलें बेचने की फिराक में थे। मुख्य अभियुक्त रमेश उर्फ रामेश्वर पुत्र छोगालाल जाट निवासी माली खेडा, गिलूण्ड के अलावा चित्तौड जिले के राशमी थाना क्षेत्र स्थित पहुनी निवासी मदन पुत्र बंशीदास वैष्णव को गिरफ्तार कर एक अन्य अभियुक्त राजसमंद जिले के खंडेल निवासी सुरेश गर्ग के बाडे में छिपा कर रखी गई मोटरसाइकिलें व भार वाहक टैम्पो बरामद कर लिए हैं।
माल की बंदरबांट पर खटपटगिरफ्तार दोनों अभियुक्त अनपढ होने के कारण सूरत में मजदूरी करते थे। वहां एक बार बाइक पार करने में सफलता मिलने पर इन्होंने अन्य बाइक चुराने का क्रम जारी रखा। इसके बाद दोनों ने खण्डेल निवासी सुरेश गर्ग से सम्पर्क किया और उसकी शह पर अपने काम को अंजाम देना जारी रखा। बडी तादाद में बाइक जमा हो जाने पर इन्होंने पांच बाइक बेचीं। इससे मिली राशि के बंटवारे को लेकर इनमें विवाद पैदा हो गया और विवाद की सूचना मुखबिर के माध्यम से राजनगर पुलिस तक पहुंच गई और दोनों अभियुक्त घर पर धर लिए गए।
चला कर लाते थेपूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि ये सूरत क्षेत्र से चोरी के बाद बाइक चला कर लाते थे। इसके लिए इन्होंने 'मास्टर की' भी बनवा ली थी। पुलिस ने रमेश के घर से आठ व सुरेश के घर के पास बने बाडे से 13 बाइक व दो टैम्पो बरामद किए। मदन ने ये बाइक व टैम्पो सुरेश को भेजे थे। सुरेश ने बाइक सुनसान क्षेत्र में बने अपने बाडे में छिपा कर रखी थीं।
फर्जी आरसी बनाते थे अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने चोरी की पांच बाइक बेच दी हैं। बेचने से पूर्व वो बहुत सावधानी बरतते थे। जान-पहचान और पूरी पडताल के बाद ही मोटरसाइकिल उनके हवाले की जाती थी। उन्होंने मोटरसाइकिलों की आरसी (पंजीकरण प्रमाण पत्र) भी बनवा ली थी। इस कार्य में उनका सहयोग करने वाला अभियुक्त अब कपासन जेल में है।
शिक्षक है सुरेशगिरोह का सदस्य सुरेश गर्ग कुंवारिया क्षेत्र के गोगाथला भील बस्ती स्थित सरकारी विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत है। फिलहाल वह पुलिस की पकड से दूर है। पुलिस ने गुरूवार को दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में भेजा, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए गए। अब इन्हें शनिवार को पुन: न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ये थे पुलिस टीम मेंपुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन के निर्देशन और उप अधीक्षक सी.पी. शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम में वृत्त निरीक्षक निरंजनप्रसाद आल्हा, एएसआई गणपतसिंह व रोशनलाल, हैड कांस्टेबल वीरमसिंह, कांस्टेबल गिरधारीसिंह, शिवसिंह व खेमराज आदि शामिल थे।
Thursday, November 19, 2009
लुटेरों का नेटवर्क बहुत बडा
पुलिस के अनुसार 9 अगस्त को 32 लाख रूपए मूल्य का तांबा भर कर जयपुर गोल्डन का एक ट्रक सेलवासा (गुजरात) से रवाना हुआ था। इस गिरोह के सदस्यों ने उस पर वहीं से नजर रखना शुरू कर दिया था और बोलेरो में सवार होकर लोग पीछे हो लिए। माल ज्यादा होने के कारण गिरोह के सदस्यों ने अहमदाबाद पहुंचने पर इस गिरोह के सदस्यों ने दिल्ली में अपने अन्य सदस्यों को लूट के लिए बुलाया। अगले दिन 10 अगस्त को चालक व खलासी राजसमंद के देवगढ में पहुंचे, जहां एक होटल पर रूक कर खाना खाने लगे। इस पर गिरोह के सदस्य भी पास के ही एक होटल में खाना खाने के लिए बैठ गए। यहां से उन्होंने दिल्ली वाले साथियों से संपर्क साधा तो उन्होंने अजमेर तक पहुंचने की बात बताई। इसके बाद ट्रक चालक व खलासी ट्रक लेकर रवाना हुए तो गिरोह के सदस्य भी उनके पीछे हो लिए।
लगाई नीली बत्ती, बने अघिकारीराजनगर पुलिस लाइन के पास पहुंचने पर गिरोह के दोनों दल मिल गए। इसके बाद गिरोह के सदस्यों ने बोलेरो पर नीली बत्ती लगाई और गाडी ट्रक के आगे ले जाकर खडी कर दी। गिरोह के सदस्यों ने चालक व खलासी से ट्रक के दस्तावेज और लाइसेंस दिखाने की मांग की। ड्राइवर व खलासी दस्तावेज लेने के लिए जाने लगे, लेकिन गिरोह के सदस्यों ने उन्हें बोलेरो में बैठा लिया व थाने चलने के लिए कहा और ट्रक खुद ही चलाने लगे।
गाडी कहीं, चालक कहींराजनगर पुलिस लाइन के पास से अगवा किया गया ट्रक लेकर तांबा लूटने के बाद गिरोह के सदस्यों ने ट्रक चालक और खलासी को वाराणसी में ले जाकर और ट्रक मथुरा में लावारिस हालत में
संस्कृत विवि पर जुर्माना
परिवाद में उसने बताया कि वह वर्ष 2008 में शास्त्री पार्ट-प्रथम व वर्ष 2009 में शास्त्री पार्ट-द्वितीय की परीक्षा में शामिल हुआ था। उसने शास्त्री पार्ट-प्रथम की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, लेकिन समय पर सूचना नहीं मिलने के कारण वह पर्यावरण विषय का प्रश्न पत्र नहीं दे पाया। वर्ष 2009 में 13 अप्रेल को उसने पर्यावरण की परीक्षा दी, लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से जारी अंक तालिका में उसे अनुपस्थित दर्शाया गया।
दिखाई दिया पैंथर
इससे घोडों में हलचल मच गई, जिससे फार्म पर तैनात केयरटेकर शंकरलाल माली की नींद टूट गई। अस्तबल में जाकर देखने पर उन्हें घोडों पर हमले को तैयार पैंथर दिखाई दिया, जिससे उनके होश फाख्ता हो गए। उन्होंने बताया कि पैंथर को देख फार्म पर तैनात दो उन्नत नस्लों के श्वानों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह एक बार तो भाग निकला। माली ने बताया कि इसके बाद पैंथर ने वापस रात ढाई व चार बजे फिर से फार्म पर घुसने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। सुबह होने पर उन्होंने फार्म के मालिक महेन्द्र बोहरा को घटना के बारे में सूचना दी, जिन्होंने वन विभाग को सूचित किया।
बालिका की मौत
इस दौरान घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर एक खेत में पत्थर तोडने का कार्य चल रहा था। जहां पर कम्पे्रशर चालक वरदाराम ने ब्लास्टिंग की। तभी एक पत्थर कंचू के सिर पर लगने से उसके गंभीर चोट आई। समय पर इलाज न होने के कारण उसने घटना स्थल पर ही दम तोड दिया।
देर शाम मजदूरी कर अपने घर लौटे कंचू के माता-पिता ने जब कंचू को घर पर नहीं पाया तो आसपास व रिश्तेदारों के यहां तलाश शुरू की। काफी प्रयास के बाद भी नहीं मिलने पर घर के पीछे जाकर देखा तो वहां कंचू मृत अवस्था मे पडी मिली। बच्ची के पिता ने केलवाडा थाने में सूचना दी। मौके पर पहुचे केलवाडा पुलिस के जाब्ते ने शव कब्जे में लेकर कम्पे्रशर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गुरूवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
सात दर्जन गांवों में बनता है 'ठर्रा'
आबकारी विभाग के दस्तावेजों की मानें तो जिले के 89 गांवों में जन समुदाय का एक बडा वर्ग इस धंधे से जुडा हुआ है। यही नहीं, इन गांवों में आबकारी विभाग की ओर से धावा बोल कर एकाघिक भटि्टयों को आए दिन तोड कर वॉश नष्ट भी किया जाता है, लेकिन इस कारोबार पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड रहा है।
कई परिवार हैं निर्भरजिले की भीम तहसील क्षेत्र के कई गांवों में तो पूरे के पूरे परिवार ही ऎसे हैं जो देसी शराब बनाने और उसकी बिक्री कर घर का गुजारा चलाने पर निर्भर हैं। दूसरे नंबर पर नाथद्वारा तहसील और तीसरा स्थान देवगढ तहसील का है। दिन में ग्राहकों की तलाश और रात के अंधेरे में शराब बनाना ही उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। ये लोग देसी शराब अपने खास परिचित को बेचते हैं। कई बार ये आबकारी पुलिस की गिरफ्त में आ जाते हैं, लेकिन छूटने के बाद अन्य विकल्प नहीं होने के कारण फिर से इसी धंधे में लिप्त हो जाते हैं।
राजसमंद वृत्त : 2 तहसील 20 गांवनाथद्वारा वृत्त : 3 तहसील 32 गांवदेवगढ वृत्त : 2 तहसील 37 गांवकुल तीन वृत्त : 89 गांव(नोट: आंकडे आबकारी विभाग की ओर से जारी।)
अपना गड्ढा, अपना अड्डासूत्रों के अनुसार इस कारोबार में लिप्त पिछडी जाति के परिवारों में यह अघोषित प्रथा है कि घर के प्रत्येक सदस्य का अपना गड्ढा होगा। कई बार गड्ढों की संख्या 'परिवार की प्रतिष्ठा आधार' भी मानी जाती है। हर व्यक्ति एक मुखिया के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर इस कारोबार का संचालन करता है।
अवैध शराब के सर्वाघिक मामलेअवैध शराब निर्माण, बिक्री, उपभोग आदि की इत्तला पर आबकारी वृत्त कार्यालय राजसमंद, नाथद्वारा व देवगढ की ओर से कई गांवों में लगातार धावे बोले जाते रहे हैं। इनमें नाथद्वारा वृत्त के अधीन नाथद्वारा तहसील के 19, कुंभलगढ तहसील के 9, रेलमगरा तहसील के चार, राजसमंद वृत्त के अधीन राजसमंद तहसील के 11, आमेट तहसील के 9, देवगढ वृत्त के अधीन देवगढ तहसील के 16 व भीम तहसील के सर्वाघिक 21 गांव शामिल हैं।
हां, यह सही है कि नाथद्वारा वृत्त के 32, राजसमंद वृत्त के 20 व देवगढ वृत्त के 39 गांवों को अवैध शराब निर्माण करने वाले गांवों के रूप में चिह्नित किया गया है।-लक्ष्मीनारायण, वृत्त निरीक्षक, आबकारी कार्यालय, राजसमंद वृत्त
Wednesday, November 18, 2009
खुदाई में मिला कन्या भू्रण
खेत में भू्रण गडा होने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी गत दो दिन से टाल मटोल कर रहे थे। पुलिस विभाग ने बुधवार को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष लिखित में तहरीर पेश की। इस पर मजिस्ट्रेट ने खुदाई के आदेश जारी किए। कार्यवाहक तहसीलदार शैलेष सुराणा, कांकरोली चौकी के उप निरीक्षक अनवर खान आदि की मौजूदगी में दोपहर डेढ बजे खुदाई शुरू करवाई गई। दो संदिग्ध स्थान पर खुदाई में कुछ भी नहीं मिलने पर तीसरे संदिग्ध स्थान पर खुदाई की गई, जहां करीब पौन फीट खुदाई के बाद नमक निकलने लगा। इसके नीचे मानव भू्रण मिला।
कार्यवाहक तहसीलदार ने जिला कलक्टर औंकारसिंह को इस संबंध में जानकारी दी। जिला प्रशासन ने संदिग्ध स्थानों की वीडियोग्राफी भी करवाई है। घटना स्थल पर मिले थर्माकॉल के डेढ गुणा एक फीट आकार के डिब्बे को संदिग्ध माना जा रहा है। खुदाई के बाद उप निरीक्षक अनवर खान व अन्य भ्रूण को लेकर आर.के. चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉ. रमेश रजक, डॉ. प्रवीण व डॉ. ललित पुरोहित ने भू्रण का पोस्टमार्टम किया, जिसमें पांच माह का कन्या भू्रण होने की पुष्टि हुई।
Tuesday, November 17, 2009
किरण ने सुने अभाव-अभियोग
जन सुनवाई में पालिका अध्यक्ष अशोक रांका, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, लता मादरेचा, महेन्द्र बापना, महेश आचार्य, दिग्विजयसिंह भाटी, बहादुरसिंहराठौड, बंशीलाल गुर्जर, श्यामसुन्दर पालीवाल, मानसिंह बारहठ, जगदीश पालीवाल आदि उपस्थित थे।
घी लाने वाले आरोपियों को जेल
तांबा लूट प्रकरण का आरोपी गिरफ्तार
आल्हा ने बताया कि आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर मांगा जाएगा। मालूम हो कि पुलिस इससे पहले इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। आरोपी से पुलिस को लूट में अन्य सहयोगियों तथा अन्य लूट की वारदातें खुलने की उम्मीद है।
तीस बीघे में चारा जला
ग्रामीणों ने बताया कि सूखे चारे में लगी आग रफ्तार के साथ पूरे बीडे में फैल गई। हवा से आग एक बीडे से दूसरे बीडे में फैलती गई। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना करने के साथ ही पलाश, कणज, नीम व झाडियों की डालियों से आग को आगे बढने से रोकने का प्रयास किया। आगजनी के दौरान ग्रामीण महिलाओ ने साहस का परिचय देते हुए आग की लपटों के मध्य में बंधे एक बैल को खोलकर बचाया।
25 गाडी चारा जलाआगजनी में लच्छीराम गुर्जर का दस बीघा, गोवर्द्धन लाल गुर्जर का आठ बीघा, कालू गुर्जर का बारह बीघा क्षेत्र में खडा चारा जल गया। आगजनी में करीब 25 गाडी चारा जलने व 30 हजार का नुकसान होने का अनुमान है। आगजनी की घटना में नुकसान का आंकलन करने के लिए मौके पर महासतियो की मादडी सचिव नत्थू मोहम्मद, आर आई शबीर खां आदि ने ग्रामीणों से विस्तार से जानकारी ली।
पक्षियों के दबाव से टूटी लाइनकनिष्ठ अभियंता नितेश लोधा ने बताया कि लाइन पर एक साथ ढेर सारे पक्षियों के बैठने और फिर एक साथ उडने से पडे दबाव की वजह से लाइन टूटी थी। विद्युत कर्मचारियों ने मौके पर पहंुच कर विद्युत लाइन को दुरूस्त कर आपूर्ति को बहाल किया।
मुआवजे की मांगजिला युवा इंटक अध्यक्ष भगवत सिंह गुर्जर ने कुंआरिया के डूमाखेडा गांव में हुई आगजनी से प्रभावितों को जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा देने की मांग की है। गुर्जर ने बताया कि अकाल के दौर में ग्रामीणों की कमर टूटी हुई है।
गुर्जर समाज की बैठक
Monday, November 16, 2009
कैशियर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
परिवाद में प्यारीबाई पत्नी वेणीराम कोलबेलिया निवासी पीपरडा, गीता पत्नी लालू कालबेलिया निवासी पीपरडा, शायरी पत्नी देवीलाल निवासी कुंठवा सहित अन्य ने बताया था कि राज्य सरकार की ओर से संचालित विधवा पालनहार योजना के तहत आवेदन करने पर राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत राशि देने में विभाग का कैशियर मोतीलाल उन्हें परेशान करता है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उन्होंने विधवा पुत्री विवाह व सहयोग योजना के तहत करीब डेढ वर्ष पूर्व आवेदन किया था, लेकिन कैशियर ने उन आवेदनों को दस्तावेजों में इंद्राज नहीं किया, इस कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया। इस पर कलक्टर ओंकारसिंह ने कैशियर मोतीलाल के खिलाफ सोमवार को नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश जारी किए।
इसकी टोपी, उसके सिर
अपने नाम करवा कर बैंक से फर्जी तरीके से ऋण उठा लिया। जब छगनलाल बैंक में भूमि पर ऋण लेने के लिए पहुंचा तो इस भूमि पर पहले से ही ऋण होने से यह भूमि बैंक के रहन होने की बात का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी पटवारी सहित चार जनों के विरूद्ध धोखाधडी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भिडंत में दो मरे
दोपहर में ब्यावर में खरीदारी के उद्देश्य से सभी महिला रिश्तेदार जस्साखेडा निवासी पानीबाई के साथ वैन से ब्यावर जा रहे थे। इसी दौरान भिडंत में वैन चालक मोइनुद्दीन (33), सुभाष प्रजापत (40), भैरूलाल (45), मुन्नी बेन (37) व पानी बाई (55) घायल हो गए। इन्हें अमृतकौर चिकित्सालय लाते समय मोइनुद्दीन व सुभाषचंद ने रास्ते में दम तोड दिया।
नकली घी लाने के आरोपी गिरफ्तार
वृत्त निरीक्षक निरंजन आल्हा ने बताया आठ कर्टनों में मिले पन्द्रह डिब्बे (120 लीटर) घी नकली होने की पुष्टि के बाद सोमवार को निजी ट्रैवल्स के चालक सागरमल व खलासी आदिल खां पुत्र नूर खां निवासी इंदौर को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। इंदौर में रह कर यहां कृष्णा एगमार्क नाम के नकली की आपूर्ति करने वाले कुंवारिया थाना क्षेत्र के साकरोदा गांव निवासी मुख्य आरोपी किशनलाल गुर्जर की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि किशन की तलाशी के लिए एक जीप साकरोदा गई हुई है।
क्या गडा है खेत में!
शहर के टीवीएस सर्कल के पास पचास फीट रोड के बांयी ओर बने एक उजाड खेत में दोपहर को हाल ही का भ्रूण दबे होने की सूचना मिली थी। सूचना पर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अघिकारी डॉ. एम. एल. देवडा, उप निरीक्षक अनवर खान, सिपाही रामभरोसे, कार्यवाहक तहसीलदार शैलेष सुराणा आदि मौके पर पहुंचे। मौके पर दो गड्ढों पर पत्थर के साथ ही पास मे एक गुणा डेढ फीट आकार का थर्मोकॉल से बना दवा का कर्टन मिला है। इस बॉक्स के आधार पर कई कयास लगाए जा रहे हैं।
मैं स्वयं कार्यालय के एक कर्मचारी को लेकर मौके पर गया था। वहां एक स्थान से मानव शव की बदबू उठ रही थी। मामला एफएसएल टीम से जुडा है। मौके पर खुदाई करवाना जरूरी है। मैं कार्रवाई में सक्षम नहीं था। उपखण्ड मजिस्ट्रेट के आदेश से ही कार्रवाई हो सकती है।डॉ. एम.एल. देवडा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी, राजसमंद
सूचना पर मैं भी वहां पहुंचा था। हम कार्रवाई के लिए सक्षम नहीं है, इसके लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट की ओर से आदेश मिलने के बाद ही खुदाई की जा सकती है।- निरंजनप्रसाद आल्हा, वृत्त निरीक्षक, राजनगर
पुलिस महकमा जब तक तहरीर नहीं देगा, तब तक कार्रवाई नहीं हो सकती। मेरे पास तहरीर आए तो मैं खुदाई के लिए अनुमति दे सकता हूं।- शैलेष सुराणा, कार्यवाहक तहसीलदार, राजसमंद
Sunday, November 15, 2009
दान का खुला प्रदर्शन गलत
उन्होंने कहा कि शरणागत आराधक की आराध्य के प्रति संपूर्ण समर्पण अवस्था में प्रभु के अहर्निश आशीष बरसने लगते हैं। स्वयं की बुद्धि को परमात्मा की बुद्धि से मिलाने पर प्रभु की शरण मिल जाती है। प्रचारिका ने कहा कि दान के शिलालेख मंदिरों मे लगाने से मनुष्य नरक में जाने से नहीं बच सकता है। दान का खुला प्रदर्शन उसकी कद्र घटा देता है।
यश प्राप्ति की आकांक्षा से पुण्य क्षीण हो जाते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से सद्मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए जरूरतमंदों को दिए जाने वाले दान का प्रदर्शन नहीं करने के लिए कहा। इस अवसर पर बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
बस स्टैण्ड का निखरा रूप
गिलूण्ड पुलिस चौकी प्रभारी रामसिंह व सिपाही रतनलाल सहित पुलिस दल के सदस्यों ने बस स्टैण्ड पर स्थापित चाय की थडियों, होटलों व केबिनों के बाहर सडक के किनारे लगी बैंचेंं व स्टूल दुकानों की हदों में ही रखने के निर्देश दिए। बस स्टैण्ड पर बड के पेड के नीचे लगी गन्ने केजूस व चाय की थडियां हटा कर कपासन मार्ग पर स्थित सहकारी समिति से आगे लगवाई गईं।
पुलिस ने ठेला व्यवसाइयों को भी सडक किनारे से खदेड कर सडक से दूर व्यवस्थित ढंग से खडा करवाया। इसके साथ ही टैक्सी ड्राइवरों के वाहन तालाब की पाल पर बनी पार्किग पर व्यवस्थित रूप से खडे करवाए गए। बस स्टैण्ड से अतिक्रमण हटाने के बाद इसका कायाकल्प हो गया।
उल्लेखनीय है कि अतिक्रमणकारियों द्वारा अनियंत्रित रूप से अतिक्रमण करने से सडक मार्ग सिकुड कर 13 फीट से भी कम रह गया था, जो अतिक्रमण हटाने के बाद अपने वास्तविक रूप में आ गया। इससे पूर्व पुलिस चौकी परिसर में ग्रामीणों व बस स्टैण्ड के व्यवसाइयों की बैठक शनिवार शाम को नवनियुक्त थानाघिकारी योगेश चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अतिक्रमण की वजह से बढ रहीं दुर्घटनाओं के मद्देनजर अतिक्रमण हटाने के लिए एक स्वर में सहमति बनाई गई।
गिलूण्ड से होगी सीपीओ की पहल
रेलमगरा थाना अघिकारी योगेश चौहान ने शनिवार को यहां आयोजित बेठक में अनूठी पहल करते हुए पुलिस और जनता के मध्य सामंजस्य बैठाने व आमजन में विश्वास व अपराघियों में खौफ के लिए ग्राम रक्षक दल (सीपीओ) का गठन करने के निर्देश दिए।
थाना अघिकारी चौहान ने बताया कि इस दल के तहत प्रत्येक गांव में दो या दो से अघिक लोगाें का ग्रामीणों की राय के अनुसार ही चयन किया जाएगा। ग्राम रक्षक दल के लोग रात्रिकालीन गश्त के साथ पुलिस व जनता के मध्य की कडी के रूप में कार्य कर सकेंगे। इन लोगों के पहचान पत्र भी बनाए जाएंगे।
सवा सौ किलो देशी घी पकडा
थानाधिकारी निरंजन आल्हा के अनुसार रविवार शाम करीब पांच बजे मुखबिर ने कांकरोली में मिलावटी देशी घी पहुंचने के बारे में जानकारी दी। इस पर पुलिस दल ने बस स्टैण्ड के पास विट्ठल विलास रोड पर निजी ट्रैवल्स की बस की तलाशी ली। दल पहुंचने से पहले ही ड्राइवर व खलासी ने दस कर्टन घी एक ऑटो में रवाना कर दिया। तलाशी के दौरान बस में आठ कर्टन मिले। पुलिस ने घी जब्त कर लिया। पुलिस बस चालक व खलासी से पूछताछ कर रही है।
हर कर्टन में 15 लीटर
बस से देशी घी के प्रतिष्ठित ब्राण्ड के आठ कर्टन मिले। प्रत्येक में एक-एक लीटर (898 ग्राम) के पन्द्रह डिब्बे थे। कांकरोली से इंदौर के बीच चलने वाली इस बस से अक्सर साकरोदा निवासी किशनलाल गुर्जर घी भेजता है।
सवा सौ किलो देशी घी पकडा
थानाधिकारी निरंजन आल्हा के अनुसार रविवार शाम करीब पांच बजे मुखबिर ने कांकरोली में मिलावटी देशी घी पहुंचने के बारे में जानकारी दी। इस पर पुलिस दल ने बस स्टैण्ड के पास विट्ठल विलास रोड पर निजी ट्रैवल्स की बस की तलाशी ली। दल पहुंचने से पहले ही ड्राइवर व खलासी ने दस कर्टन घी एक ऑटो में रवाना कर दिया। तलाशी के दौरान बस में आठ कर्टन मिले। पुलिस ने घी जब्त कर लिया। पुलिस बस चालक व खलासी से पूछताछ कर रही है।
हर कर्टन में 15 लीटर
बस से देशी घी के प्रतिष्ठित ब्राण्ड के आठ कर्टन मिले। प्रत्येक में एक-एक लीटर (898 ग्राम) के पन्द्रह डिब्बे थे। कांकरोली से इंदौर के बीच चलने वाली इस बस से अक्सर साकरोदा निवासी किशनलाल गुर्जर घी भेजता है।
हादसे में एक घायल
मादडी- कुंवारिया के मध्य राजमार्ग पर खडे टैक्टर-ट्रॉली से मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 में सवार विश्वास चौहान, मोहम्मद अली ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
Friday, November 13, 2009
चेक अनादरण पर दो वर्ष का कारावास
परिवाद में कन्हैयालाल ने कैलाश पर 42 हजार रूपए का चेक अनादरित होने का उल्लेख करते हुए न्याय की गुहार की थी। इस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मणसिंह राठौड ने उक्त मामले में सुनवाई के बाद आरोपी कैलाश आचार्य को दोषी मानते हुए दो वर्ष के साधारण कारावास व चेक की दुगुनी राशि 84 हजार रूपए का अर्थ दण्ड एवं अर्थ दण्ड अदा नहीं करने पर छह माह का साधारण कारावास भुगतने का निर्णय सुनाया।
धोखाधडी के मामले दर्ज
इसी प्रकार नाथद्वारा निवासी शांतिलाल पुत्र भंवरलाल जैन निवासी नाथद्वारा ने नांदोड निवासी रामसिंह पुत्र शिवसिंह, पीपरडा निवासी किशनसिंह पुत्र शंकरसिंह पंवार व चिंतामण्ड का मादडा निवासी गोपाललाल पुत्र चुन्नीलाल श्रीमाली के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कराया। शांतिलाल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने शांतिलाल को बेची गई जमीन धोखाधडी पूर्वक दोबारा किसी अन्य को बेच दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
एक्सरे मशीन लगने का इंतजार कर रहे हैं देवगढ़वासी
फर्जी आरसी बना उठाया ऋण
पुलिस के अनुसार डिप्टीखेडा निवासी जमनादास पुत्र भैरूदास वैष्णव को ट्रक का मालिक बताते हुए डिप्टीखेडा के धर्मेन्द्र पुत्र हीरालाल वैष्णव व मोरवड निवासी अम्बालाल पालीवाल ने मिल कर फर्जी आरसी (रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र) तैयार कराया और बैंक में पेश कर ऋण उठा लिया। इस संबंध में प्रार्थी जमनादास की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कंटेनर ने अध्यापक को कुचला
पुलिस के अनुसार नन्दावट (भीम) निवासी जोरावरसिंह (45) पुत्र खंगारसिंह अपने पुत्र रणजीतसिंह के साथ दोपहर दो बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोमती से भीम की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कामलीघाट की ओर से आ रहे कंटेनर ने गलत साइड में जाकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा जोरावरसिंह उछल कर कंटेनर के नीचे जा गिरा।
ट्रोले का पहिया उसके सिर को कुचलता हुआ आगे निकल गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। मोटरसाइकिल चालक अध्यापक का पुत्र रणजीतसिंह भी हादसे में घायल हो गया। उसे उपचार के लिए देवगढ चिकित्सालय पहुंचाया गया। घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से भाग छूटा।
'रिलीव' होकर लौट रहा थाअध्यापक जोरावरसिंह झीलवाडा (चारभुजा) में नियुक्त थे। उनका भीम में स्थानांतरण होने की सूचना मिलने पर वे विद्यालय से रिलीव होकर अपने पुत्र के साथ भीम लौट रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Thursday, November 12, 2009
चक्कर काटने की समस्याएं जस की तस
कुछ ऎसा ही हाल अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के करीब 600 पेंशनधारकों अथवा मृतक कर्मचारियों के आश्रितों के साथ हो रहा है। जिले के एवीवीएनएल से जुडे इन पेंशनधारकों ने निगम के निर्देशों पर दो वर्ष पूर्व बैंकों में खाते खुलवा कर इसकी जानकारी निगम को दे दी लेकिन अब भी उन्हें पेंशन की राशि प्राप्त करने के लिए घर से कार्यालय के चक्कर काटने पड रहे हैं।
यह पीडा केवल जिला मुख्यालय पर निवासरत पेंशनधारकों की ही नहीं वरन मुख्यालय से कई किलोमीटर दूर रहने वाले पेंशनधारक कर्मचारियों-आश्रितों की है। ग्लोबल वल्र्ड के इस दौर में भी उन्हें पेंशन के तौर पर मिलने वाली राशि के लिए एकाघिक दिन निगम कर्मचारियों की भेंट चढाने पडते हैं।
कोई यहां से, कोई वहां से
पेंशनधारकों में निगम के अलग-अलग उपखण्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारी अथवा मृत कर्मचारियों के आश्रित (विधवाएं) शामिल हैं। इनमें से कोई चांदगढ से, कोई पुनावली से तो कोई गंगापुर का निवासी है। करीब 600 पेंशनधारकों के रोज-रोज के झमेलों से मुक्ति के लिए दो वर्ष पूर्व निगम ने सभी को एसबीबीजे बैंक में खाता खुलवाने और खाता संख्या निगम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। तकरीबन सभी पेंशनधारकों ने निर्देशों की पालना में खाते खुलवाकर खाता संख्या कार्यालय को उपलब्ध करा दी।
सात से दस तक चक्कर
पेंशनधारक हर माह सात तारीख से कार्यालय के चक्कर लगाना आरंभ करते हैं। लेखाघिकारी के किसी कार्य की वजह से बाहर जाने की स्थिति में आठ या नौ तारीख को भी चक्कर ही काटने पडते हैं। कई बार तकनीकी त्रुटियों की वजह से राशि का भुगतान आधा माह बीतने पर भी नहीं हो पाता।
इनका कहना है...
बैंकों में खाते तो खुल गए हैं लेकिन पेंशनधारकों ने बैंक में राशि जमा कराने के सहमति पत्र नहीं दिए हैं, इसलिए राशि नकद ही दी जा रही है। नकद राशि देने में वास्तविक पेंशनधारकों को तस्दीक करने जैसी किसी तरह की समस्या रहती है।
एस.के.सोनी, लेखाघिकारी, एवीवीएनएल
दुर्घटना में एक की मौत
दुर्घटना में जीप सवार धारण (नागौर) निवासी हरिराम (18) पुत्र उमाराम यादव, रामनिवास (22) पुत्र प्रभुराम यादव, गिरधारीलाल (25) पुत्र लुम्बाराम नायक निवासी डूगेस्टा (नागौर) व भींडर निवासी नेमीचन्द (49) पुत्र बाबूलाल जैन घायल हो गए। घायलों को देवगढ लाया गया। इनमें गंभीर रूप से घायल हरिराम, रामनिवास, गिरधारीलाल को उदयपुर रेफर किया गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
निजी बस सडक किनारे पलट गई
हादसे में पानडी निवासी धनसिंह राजपूत (45), श्याम कुंवर (45), रामलाल लोहार (60), आत्मा निवासी मांगीबाई लोहार (55) लहरी शर्मा (50), नैनू सालवी (45) तथा लीला सालवी (14) घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया। इधर, हादसे के बाद चालक वाहन छोड भाग छूटा। बाद में आमेट पुलिस ने बस चालक मदनलाल नाई निवासी कानोड को गिरफ्तार कर बस जब्त की है।
'मेट दबाव में कार्य नहीं करें'
प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में राजसमंद के विकास अघिकारी विक्रमसिंह राठौड ने कहा कि नरेगा स्थल पर मेट छाया, पानी व दवाओं का विशेष ध्यान रखें, वहीं नरेगा श्रमिकों के स्वास्थ्य प्रति भी सावधानी रखें।
समापन कार्यक्रम में दक्ष प्रशिक्षक राजेन्द्र शर्मा, गुलाब सालवी, दिलीप पालीवाल, ग्राम सचिव बालूराम सैनी आदि ने नरेगा अघिनियम, प्रावधान, मेट के दायित्व व कत्तüव्य, नरेगा के विभिन्न प्रपत्रों के बारे में विस्तार से बताया गया। मेट प्रशिक्षण शिविर में कुंवारिया, फियावडी, बिनोल, पीपली आर्चायन, महासतियों की मादडी, भावा, वणाई ग्राम पंचायत क्षेत्र के चयनित मेटो को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन मेटों से प्रश्नोत्तरी भी की गई।
उम्र नहीं बाधक
कुंवारिया कस्बे के मेला परिसर में आयोजित चार दिवसीय मेट प्रशिक्षण शिविर में युवा उम्र के साथ में कुछ तो पचास वर्ष की उम्र से भी अघिक के भी शामिल थे। कुंवारिया कस्बे के भंवरपुरी गोस्वामी (57), भावा के दूदा राम (55), महासतियों की मादडी निवासी तुलसीदेवी पालीवाल (45) व पीपली आचार्यन निवासी अर्जुनलाल तेली (51) ने शिविर में हिस्सा लिया। इस दौरान दो विषय में एम.ए कर चुके बिनोल के शैतानसिंह राठौड ने भी मेट का प्रशिक्षण लिया।
साढे तीन हजार लीटर वॉश नष्ट, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन के निर्देशन में अभियान के तहत पुलिस उप अधीक्षक राजसमंद सीपी. शर्मा व थानाधिकारी चमनसिंह राव सहित दल ने बारिण्ड के जंगलों में छापेमारी की। इस दौरान पहाडियों में प्लास्टिक के ड्रमों व मटकों में छुपाई गई गुड की 3500 लीटर वॉश, 150 लीटर शराब, आठ भट्टी व शराब बनाने के उपकरण मिले। जिन्हें नष्ट करते हुए आरोपी अभयसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया।
Tuesday, November 10, 2009
मजदूरी नहीं मिलने से फैला आक्रोश
इसकी लाखों रूपए बकाया मजदूरी का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में कई बार ग्राम पंचायत व पंचायत समिति का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन मजदूरी नहीं मिली। इस संदर्भ में टै्रक्टर मालिक अधिकारियों से भी मिल चुके हैं।
इनका कहना है
पंचायत से सभी कागजात पूरे हो चुके हैं। तीन-चार दिन में भुगतान की संभावना है। प्रभुलाल रैगर, सरपंच ग्राम पंचायत राज्यावास
मंदिर को लेकर प्रशासन व ग्रामीण आमने-सामने
इसकी भनक लगते ही राजसमंद हिन्दू संगठन के देवनारायण पालीवाल, राजेश पालीवाल, बजरंग दल के भरत सोनी, मेवाड युवा मंडल के शम्भूपुरी गोस्वामी, मनोहर टांक, मयंक जोशी, भाजपा नेता सुरेश संघवी, मजेरा सरपंच चुन्नीलाल लोहार, नरपतसिंह चौहान सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए दीवार गिराने का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने मन्दिर को धार्मिक श्रद्धा का केन्द्र बताया। काफी देर तक मामला शांत नहीं होता देखकर प्रशासनिक अमले को वहां से बैरंग लौटना पडा।
चारा जमीन पर, भाव आसमान पर
अब पशुओं के लिए चारे की समस्या किसानों को सता रही है। किसान इन दिनों ज्वार, मक्का आदि की कडब को सुरक्षित करने में जुटे हैं। टै्रक्टरों एवं बैलगाडियों में भरकर सूखे चारे का पारम्परिक तरीके से भण्डारण किया जा रहा है। पिछले वर्षो में घास व सूखा चारा बेचने का कार्य करने वाले बडे काश्तकार भी इस बार घास खरीद रहे हैं।
महंगा हुआ चारा
चार से पांच रूपए प्रति ज्वार की पुली के दाम में मिलने वाल चारा इस वर्ष 10 से 15 रूपए प्रति पुली की दर से बिक रहा है। किसानों का कहना है कि कम बारिश होने की वजह से फसलों का उत्पादन कम हुआ है, जिसके चलते घास की पैदावार भी उम्मीद से कम हुई है। इस बार ज्वार की फसलें भी किसानों के लिए खास मुनाफे का सौदा साबित नहीं हो रही है। जिन काश्तकारों के पशु नहीं हैं अथवा घास ज्यादा है तो वे काश्तकार बढे दामों में घास बिक्री कर रहे हैं।
पुलिस ने मारपीट की
उन्होंने बिना कोई कारण बताए धन्नालाल को जीप में बैठा लिया और थाने ले गए। वहां उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की। सूचना के बाद धन्नालाल के दोनों पुत्र हरलाल एवं नारूलाल गुर्जर चारभुजा थाने गए वहां उनके पिता के दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे व शरीर पर एक भी कपडा नही था।
सफर में बीतता है पढने का समय
केलवाडा-राजसमंद मार्ग पर बारिण्ड गांव मुख्य सडक से करीब डेढ किमी अन्दर है। अपने घर से करीब एक घंटे पहले निकलने के बाद सुनसान मार्ग से बालक बालिकाओं को गुजरना पडता है। ऎसे में परिजनों को सडक मार्ग पर दुर्घटना होने का भय सताता रहता है।
गांव में शिक्षाकर्मी योजना के तहत एक मात्र प्राथमिक विद्यालय है। विद्यालय में शिक्षक भी एक ही होने से शिक्षा का स्तर न्यूनतम है। ऎसे में ग्रामीण पहले से ही कक्षा एक से पांचवी तक के अपने नौनिहालों को अन्यत्र गांवों में दाखिला दिला देते हैं। हालात यह है कि गांव में तकरीबन अस्सी फीसदी विद्यार्थी चार से आठ किमी दूर अन्य स्कूलों में तक जा रहे हैं।
इनका कहना है
जिला कार्यालय से विद्यालय क्रमोन्नयन के प्रस्ताव भेजे गए, लेकिन शिक्षाकर्मी विद्यालयों को क्रमोन्नत करने का राज्य सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
मुकेश राही, अतिरिक्त जिला शिक्षा अघिकारी राजसमंद
Monday, November 9, 2009
विद्युत निगम के पेंशनर परेशान
परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला
15 बीघा में चारा स्वाह
ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसी बीच किसी ने प्रशासन को आग की सूचना दी। इस दौरान आग की लपटों ने करीब 15 बीघा क्षेत्र को अपनी आगोश में ले लिया। आग से सूखा चारा, पेड व बाड राख हो गए। सूचना पर आईडाणा पटवारी दुर्गासिंह चारण भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ले नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। दमकल के छपराव बस स्टैण्ड तक पहुंचने से पूर्व ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। आग से छपराव निवासी नाथूसिंह, आईडाणा निवासी किशोरसिंह, वालरा निवासी जालू भील व खेमा भील बीडे में घास वे पेड राख हो गए।
सांप को देख विद्यार्थी डरे
उदयपुर संभाग में कांस्य रंग का कॉमन ट्रिस स्नैक, हरे रंग का ग्रीन ट्रिस स्नैक व भूरे रंग का इसाबेलाइन ट्रिस स्नैक मिलते हैं। ये जहरीले नहीं होते हैं। ये उडते नहीं हैं, लेकिन पेडों पर उछलकर जा सकते हैं। इनसे डरना नहीं चाहिए। इन दिनों यह सर्दी बढने के कारण गर्म स्थानों में छिपने के लिए जमीन पर आ रहे हैं। - सतीश शर्मा, वन्यजीव विशेषज्ञ
कांग्रेस की सूची जारी
घोषित नामों पर आपत्ति!
गौरतलब है कि जिला प्रमुख के उप चुनाव में भाजपा ने सामान्य सीट पर अन्य पिछडा वर्ग के कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया था तब पार्टी के16 में से आठ सदस्यों ने बगावत करते हुए पार्टी के खिलाफ मतदान किया था। नतीजतन प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पडा था। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चतुर्वेदी को भेजे गए पत्र में कथित 'निष्ठावान और समर्पित' कार्यकर्ताओं ने कहा कि नाथद्वारा निकाय के चुनाव में चेयरमैन के लिए ओबीसी महिला को टिकट क्यों दिया
पार्टी में लिया कबपत्र में कहा गया है कि नाथद्वारा वार्ड संख्या छह के लिए जिसे प्रत्याशी बनाया गया है उसने पिछला चुनाव बागी के तौर पर लडा था व पार्टी प्रत्याशी को हराया था। पार्टी की ओर से उन्हें बाहर किए जाने की सूचना तो जारी की गई, लेकिन वापस पार्टी में लेने की बात गुप्त रखी गई, इसके पीछे का माजरा समझ से परे है।
जहां जाना, संभल कर जाना!
हाल ही अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सीआईडी (सीबी) की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पुलिसकर्मी, अनुसंधान दल अथवा पुलिस जाब्ता अगर अन्य जिला क्षेत्र में अनुसंधान, तामिल वारण्ट गिरफ्तारी, दस्तयाबी कार्रवाई के लिए जाएं तो इस संबंध में संबंघित जिले के सभी पुलिस उ“ााघिकारियों को पूर्व में सूचित किया जाएं एवं संबंघित थाना क्षेत्र को भी इसकी जानकारी दी जाएं।
...तेल की धार देखेंपत्र में कहा गया है कि जिस अपराधी को गिरफ्तार करने जा रहे हैं, उस अपराधी की जाति, संबंघित गांव में उस जाति व अन्य जाति के लोगों की तादाद, उस अपराधी और पुलिस को मदद करने वाले लोगों की सूची की पुख्ता जानकारी रखें।
हथियार परख लेंपत्र में कहा गया है कि कार्रवाई से पूर्व पुलिस दल अपने पास मौजूद हथियारों को अच्छी तरह परख लें साथ ही संबंघित गांव में कितने व्यक्तियों को हथियार के लाइसेंस जारी किए गए हैं एवं कितनों के हथियार (प्रकार) लगातार काम करते हैं, इसकी सूची भी प्राप्त करें। संबंघित व्यक्ति के गांव से किसी भी संभावित अनहोनी या मामला बढने जैसी स्थिति में वहां से बच कर भागने के रास्तों का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। साथ ही उस क्षेत्र का भौगोलिक नक्शा भी पुलिस के पास होना चाहिए।
बीमार ना हो जवानपत्र में कहा गया है कि कार्रवाई के लिए जाने वाले जाब्ते के साथ कोई भी बीमार जवान नहीं होना चाहिए। साथ ही वाहन भी दुरूस्त होना चाहिए। इसके अलावा कार्रवाई से संबंघित तमाम जानकारी संबंघित जिले व अपने जिले के उ“ााघिकारियों को दी जाए।
Sunday, November 8, 2009
मिनी ट्रक की चपेट से वृद्ध की मृत्यु, एक घायल
बिक रहा है जनता का पानी
गहरा जाएगी पेयजल समस्या
ग्रामीणों ने बताया कि इसी तालाब के निकट जलदाय विभाग का कुआं भी है जहां से गांव में नियमित जलापूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि निजी कुओं से जल दोहन पर शीघ्र ही रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले दिनों में ग्रामीणों को पेयजल की विकट समस्या का सामना करना पडेगा।
कई बार की मांग
गांव के निजी कुओं से जल दोहन पर प्रतिबंध लगाने के लिए ग्रामीणों व ग्राम पंचायत की ओर से संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, उपखण्ड अघिकारी, तहसीलदार आदि को कई बार ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
शिक्षक गिरफ्तार
शिकायत के आधार पर मामले में विद्यालय की अन्य छात्राओं से भी पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में पीडिता लडकी की मां ने अन्य पीडित छात्राओ का हवाला देते हुए उपखंड अघिकारी भीम को ज्ञापन लिखकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
घायल चालक ने दम तोडा
मेट तरस गए मानदेय को
इस दौरान प्रशिक्षक ने मेटों को राज्य सरकार की ओर से सौ दिन से ज्यादा रोजगार के निर्देश प्राप्त होने सम्बन्धी जानकारी दी। इस आधार पर मेटों ने नरेगा कार्यो में सौ दिन से ज्यादा कार्य किया। अब जब भुगतान की बारी आई तो नरेगा कार्यक्रम अधिकारियों ने इनके द्वारा सौ दिवस से ज्यादा दिन किए गए कार्य को गैर हाजिर के रूप में तब्दील कर दिया।
मेट लादूलाल रेगर, लादूलाल नाई, रूक्मिणी देवी, पुष्कर टेलर आदि ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक के निर्देशों के आधार पर सौ दिन तक रोजगार किया था। सौ दिन के भुगतान के बाद अन्य दिनों की राशि नहीं दी गई ओर मस्टररोल में भी अनुपस्थिति दर्ज की गई।
इनका कहना है...
राज्य सरकार की ओर से प्रशिक्षण के दौरान सौ दिनों से ज्यादा रोजगार कराने के निर्देश मिले थे। कार्यकुशलता के आधार पर मेटों से सौ दिन से ज्यादा कार्य कराया जा सकता है। भुगतान नहीं किया गया तो कलक्टर को अवगत कराना चाहिए।
खेमाराम, प्रशिक्षक, नरेगा प्रशिक्षण कार्यüक्रम
शिकायतकर्ताओं से मिलकर समस्या का निराकरण किया जाएगा। मेट उपलब्ध नहीं होने की दशा में मेट से सौ दिनों से ज्यादा कार्य कराया जा सकता है।
लेहरूलाल अहीर, नरेगा कार्यक्रम अघिकारी, रेलमगरा।
पीने के पानी को तरसे पीपावास के बाशिंदे
गांव में पेयजल के प्रमुख स्त्रोत दो हैंडपम्प, इनमें भी फ्लोराइड युक्त पानी की शिकायत, ग्रामीणों में फैली बीमारियां
बांसवाडा जीत के नजदीक
पहले मैच में बारां ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का निर्णय किया। राजसमंद ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी चार विकेट के नुकसान पर 349 रन पर घोषित कर दी। अजयसिंह ने ताबडतोड 124 रन जोडे। वहीं गौरव मणि एक रन से शतक से चूक गए। दीपेश ने 42 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक बारां ने पहली पारी में 81 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। बारां की ओर से अनिल टांक ने सर्वाघिक 38 रन जोडे। राजसमंद के तुषार सनाढ्य ने तीन विकेट लिए।
एक अन्य मुकाबले में बांसवाडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी सात विकेट पर 262 रनों पर घोषित की। अंशुल सिंह ने शानदार 128 रन बनाए। प्रतापगढ की पहली पारी मात्र 25 रनों पर ढेर हो गई। बांसवाडा के नजीमुद्दीन ने नौ रन देकर सात विकेट झटक कर प्रतिद्वंद्वी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। खेल समाप्त होने तक प्रतापगढ ने छह विकेट खोकर 89 रन बनाए लिए थे।
Friday, November 6, 2009
आरोपियों को जेल भेजा
इसी प्रकार कस्बे के कुण्ड चौराहे पर गत दिनों तलवार से हमला कर दौला पुत्र लखमा गमेती को घायल करने के आरोप में गिरफ्तार बेदला निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र विजय सिंह व सरडाया निवासी भीम सिंह पुत्र कालू सिंह को भी पुलिस ने न्यायिक मजिस्टे्रट के समक्ष पेश किया जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
विवाहिता कुएं में कूदी
वहां उसने पुत्र को कुएं के पास बैठा दिया और खुद छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल स्थल से थोडी दूर पर काम कर रहा भगवानलाल पुत्र सेसूराम सालवी जब तक कुछ कर पाता, विवाहिता डूब चुकी थी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाया और स्थानीय पीएचसी में पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। विवाहिता के कुएं में कूदने का कारण मालूम नहीं हो सका है। पुलिस ने भगवानलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मधुमक्खी पालन आम के आम, गुठलियों के दाम
डबल फायदे का यह कारोबार गिलूण्ड से मातृकुण्डिया मार्ग पर डिण्डोली फीडर के किनारे अजवाइन के तीन खेतों में किया जा रहा है। राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन बोर्ड से प्रशिक्षित मध्य प्रदेश के कुछ मधुमक्खी पालक परिवार इन दिनों इस क्षेत्र में अजवाइन के खेतों में यह व्यवसाय कर क्षेत्र के काश्तकारों को अपनी आमदनी बढाने के जरिये बता रहे हैं।
ऎसे होता है मधुमक्खी पालनमधुमक्खी पालन व्यवसाय से जुडे मुरैना (मध्य प्रदेश) के निवासी नरेशकुमार त्यागी ने बताया कि इस व्यवसाय के लिए राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन बोर्ड की ओर से मानक नाप के लकडी के बक्से प्रदान किए जाते हैं। प्रत्येक बक्से में 30 हजार से एक लाख की संख्या तक मधुमक्खियां होती हैं। प्रत्येक बक्से में एक मादा रानी रहती है, जो बक्से में ही रह कर अण्डे देने का कार्य करती है। शेष बक्से से बाहर जाकर पराग लाने व शहद बनाने का काम करती हंै। उन्होंने बताया कि इस परिवार के सदस्य खेतों में से पराग लाकर पुन: उसी बक्से में ही प्रवेश करते हैं।
स्थापित होते हैं चार सौ बक्सेएक एक खेत में तीन से चार सौ बक्सों को स्थापित किया जाता है। इन बक्सों में लकडियों के फ्रेमनुमा ढांचे पर मोम का बना कृत्रिम छत्ता लगाया जाता है जिस पर मधुमक्खियां छत्ता बना कर रहने व शहद बनाने का काम करती हैं। फसल पर फूल रहने तक यह क्रम जारी रहता है। फसलों में फूल समाप्त होने के समय तक प्रत्येक बक्से में सात से आठ किलो तक शहद बन कर तैयार हो जाता है।
फसल पैदावार में भी वृद्धि इस व्यवसाय से जुडे किसानों का कहना है कि मधुमक्खियों द्वारा फूलों से किए जाने वाले पर परागण से फसल बढती है। यह सब कुछ इतना प्राकृतिक तरीके से किया जाता है कि इससे मधुमक्खियां नष्ट होने का भी कोई खतरा नहीं रहने के साथ बाजार में जाने वाले शहद में कोई मिलावट नहीं रहती। उन्होंने बताया कि मधुमक्खियों द्वारा फसलों के फूलों से लिए जाने वाले पराग से उपज में 10 से 50 फीसदी तक बढोतरी भी हो जाती है।
ऎसे निकलता है शहदछत्तों को बक्सों से निकाल कर विशेष प्रकार से बनाई गई हस्तचलित मशीन में लगी लोहे की पत्तियों के सहारे खडा कर मशीन को घुमाया जाता है जिससे छत्ते का पूरा शहद नीचे निकल कर एकत्रित हो जाता है। विशेष रूप से तैयार की गई यह मशीन पूणत: हस्तचलित होने से इसमें मधुमक्खियां मरने का किसी प्रकार का खतरा नहीं रहता। बाद में इस शहद को मशीन के पैंदे में लगी टूंटी से डिब्बों में भर कर बाजार में बिक्री के लिए ले जाया जाता है।