Tuesday, November 10, 2009

मजदूरी नहीं मिलने से फैला आक्रोश

राज्यावास। स्थानीय गांव राज्यावास में टै्रक्टर से मिट्टी ढुलाई के बाद भुगतान नहीं किए जाने से टै्रक्टर मालिकों में आक्रोश है। टै्रक्टर मालिक बंशीलाल, सत्यनारायण, मांगीलाल सालवी, मदनलाल जाट तथा उमराव सिंह ने बताया कि उन्होंने जून 09 में गांव में टै्रक्टर से मिट्टी ढुलाई का काम किया था।
इसकी लाखों रूपए बकाया मजदूरी का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में कई बार ग्राम पंचायत व पंचायत समिति का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन मजदूरी नहीं मिली। इस संदर्भ में टै्रक्टर मालिक अधिकारियों से भी मिल चुके हैं।

इनका कहना है
पंचायत से सभी कागजात पूरे हो चुके हैं। तीन-चार दिन में भुगतान की संभावना है। प्रभुलाल रैगर, सरपंच ग्राम पंचायत राज्यावास

No comments: