Sunday, November 1, 2009

नाथद्वारा-मारवाड़ ब्रॉडगेज के लिए हस्ताक्षर अभियान

राजसमन्द। नाथद्वारा से मारवाड़ तक ब्रॉडगेज लाइन की मांग को लेकर रविवार को लोकचेतना मंच की ओर से देवगढ़ शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। लोकचेतना मंच के जिलाध्यक्ष प्रजीत तिवारी ने बताया कि मंच के देवगढ़ अध्यक्ष राजेन्द्र सेठिया के नेतृत्व में माणक चौक में रविवार सुबह ढोल नगाड़ों व थाली मांदल के साथ शुरू किया गया। विधायक हरिसिंह रावत व पंचायत समिति देवगढ़ के प्रधान चिरंजीलाल टांक ने श्रीनाथजी की छवि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर तथा नाथद्वारा-मारवाड ब्रॉडगेज की मांग के लिए तैयार किए बड़े बैनर पर हस्ताक्षर कर किया। सेठिया ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के प्रति लोगों में खासा उत्साह रहा। सुबह नौ बजे से शुरू हुए इस अभियान के तहत दस काउंटर भी लगाए गए थे। शाम पांच बजे तक काउण्टर पर लोगों का सैैलाब उमड़ता रहा। सेठिया ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान में चार हजार 17 हस्ताक्षर नगरवासियों ने तथा तीन हजार स्कूली बच्चों ने हस्ताक्षर किए। इसके अलावा अब तक 51 सौ पोस्टकार्ड रेल मंत्री ममता बनर्जी को भेजे जा चुके है। इस अवसर पर नगरपालिकाध्यक्ष इंद्रमल कंसारा, शीला पोखरना, मदन सिंह चौहान, पूर्व पार्षद नारायण सिंह सोलंकी, राजपूत समाज के जमना सिंह पंवार, कांग्रेस के चैन सिंह टांक, तेरापंथ समाज के प्रकाश मेहता, नूरजहां, विष्णु सिंह पंवार, बाबूलाल कलवाडिया, चंद्रप्रकाश आच्छा, अब्दुल मजीद शेख सहित सैंकडों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

No comments: