Sunday, November 22, 2009

स्वाइन फ्लू से बचाव की अभिनव पहल

राजसमंद। महर्षि दधीचि युवा परिषद व महर्षि दधीचि सेवा संस्थान कांकरोली की ओर से रविवार को स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए नि:शुल्क आयुर्वेदिक काढा पिलाया गया।

युवा परिषद् के कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी चौराहा व श्री नामदेव मंदिर बस स्टैण्ड कांरोली के पास काउंटर लगा कर चिकित्सकीय निर्देशन में आयुर्वेदिक काढे की निर्घारित खुराक सभी लोगों को पिलाई। इस अवसर पर बडी संख्या में बडे-बूढों, महिलाओं व बच्चों ने आयुर्वेदिक स्वाइन फ्लू काढे की खुराक ली। काढे के कडवेपन को लेकर कुछ लोगों ने खुराक लेते समय हिचकिचाहट की, परंतु बाद में काढा जल्दी से गटक लिया।
संस्थान के प्रचार-प्रसार सचिव कुशलेंद्र दाधीच ने बताया कि काढा वितरण सुबह नौ बजे दाधीच समाज के अध्यक्ष रमेशचंद्र दाधीच के सान्निध्य व आयुर्वेद चिकित्सकों के निर्देशन में शुरू किया गया, जो शाम को चार बजे तक चलता रहा। इसमें आयुर्वेद चिकित्सकों व सहयोगी स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। काढा वितरण में आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. धनेश शर्मा, दिलीप शर्मा, रामस्वरूप आचार्य, परमेश्वरलाल आचार्य, महेश आचार्य, प्रद्युम्न राजोरा व नरेन्द्र आचार्य ने दिन भर सेवाएं दीं।युवा परिषद के अध्यक्ष दीपक आचार्य ने बताया कि स्वाइन फ्लू काढा का निर्माण कोशीथल के आयुर्वेदाचार्य शिवदत्त दाधीच के निर्देशन में 20 जडी-बूटियों के सम्मिश्रण से किया गया।
काढा वितरण में युवा परिषद् के सचिव ललित दाधीच, अशोक त्रिपाठी, ललित व्यास, अनुराग दाधीच, हेमंत आचार्य, बसंत दाधीच, भरत त्रिपाठी, जितेंद्र दाधीच, संजय व्यास, अशोक आचार्य, सतीश व्यास, शैलेष दाधीच, आकाश दाधीच, पंकज व्यास व नीतेश दाधीच ने सहयोग किया।

No comments: