राजसमंद। जिला क्रिकेट संघ और आरसीए की मेजबानी में खेली जा रही साउथ जोन अण्डर-16 क्रिकेट स्पर्द्धा में रविवार को बांसवाडा जीत के नजदीक पहुंच गया, वहीं मेजबान राजसमंद ने भी अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।
पहले मैच में बारां ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का निर्णय किया। राजसमंद ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी चार विकेट के नुकसान पर 349 रन पर घोषित कर दी। अजयसिंह ने ताबडतोड 124 रन जोडे। वहीं गौरव मणि एक रन से शतक से चूक गए। दीपेश ने 42 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक बारां ने पहली पारी में 81 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। बारां की ओर से अनिल टांक ने सर्वाघिक 38 रन जोडे। राजसमंद के तुषार सनाढ्य ने तीन विकेट लिए।
एक अन्य मुकाबले में बांसवाडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी सात विकेट पर 262 रनों पर घोषित की। अंशुल सिंह ने शानदार 128 रन बनाए। प्रतापगढ की पहली पारी मात्र 25 रनों पर ढेर हो गई। बांसवाडा के नजीमुद्दीन ने नौ रन देकर सात विकेट झटक कर प्रतिद्वंद्वी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। खेल समाप्त होने तक प्रतापगढ ने छह विकेट खोकर 89 रन बनाए लिए थे।
पहले मैच में बारां ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का निर्णय किया। राजसमंद ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी चार विकेट के नुकसान पर 349 रन पर घोषित कर दी। अजयसिंह ने ताबडतोड 124 रन जोडे। वहीं गौरव मणि एक रन से शतक से चूक गए। दीपेश ने 42 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक बारां ने पहली पारी में 81 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। बारां की ओर से अनिल टांक ने सर्वाघिक 38 रन जोडे। राजसमंद के तुषार सनाढ्य ने तीन विकेट लिए।
एक अन्य मुकाबले में बांसवाडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी सात विकेट पर 262 रनों पर घोषित की। अंशुल सिंह ने शानदार 128 रन बनाए। प्रतापगढ की पहली पारी मात्र 25 रनों पर ढेर हो गई। बांसवाडा के नजीमुद्दीन ने नौ रन देकर सात विकेट झटक कर प्रतिद्वंद्वी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। खेल समाप्त होने तक प्रतापगढ ने छह विकेट खोकर 89 रन बनाए लिए थे।
No comments:
Post a Comment