Monday, November 16, 2009

कैशियर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

राजसमंद। जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय व अघिकारिता विभाग में कार्यरत कैशियर के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में अखिल राजस्थान जोगी (कालबेलिया) समाज कल्याण समिति के बैनर तले विधवा महिलाओं ने कलक्टर से विभिन्न योजनाओं के तहत कलक्टर के समक्ष परिवाद पेश किया था।
परिवाद में प्यारीबाई पत्नी वेणीराम कोलबेलिया निवासी पीपरडा, गीता पत्नी लालू कालबेलिया निवासी पीपरडा, शायरी पत्नी देवीलाल निवासी कुंठवा सहित अन्य ने बताया था कि राज्य सरकार की ओर से संचालित विधवा पालनहार योजना के तहत आवेदन करने पर राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत राशि देने में विभाग का कैशियर मोतीलाल उन्हें परेशान करता है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उन्होंने विधवा पुत्री विवाह व सहयोग योजना के तहत करीब डेढ वर्ष पूर्व आवेदन किया था, लेकिन कैशियर ने उन आवेदनों को दस्तावेजों में इंद्राज नहीं किया, इस कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया। इस पर कलक्टर ओंकारसिंह ने कैशियर मोतीलाल के खिलाफ सोमवार को नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश जारी किए।

No comments: