Thursday, November 12, 2009

साढे तीन हजार लीटर वॉश नष्ट, आरोपी गिरफ्तार

राजसमंद। अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कुंभलगढ थाना क्षेत्र के बारिण्ड के जंगलों में छापेमारी की गई। इस दौरान शराब बनाने की आठ भियां, उपकरण व साढे तीन हजार लीटर वॉश नष्ट करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन के निर्देशन में अभियान के तहत पुलिस उप अधीक्षक राजसमंद सीपी. शर्मा व थानाधिकारी चमनसिंह राव सहित दल ने बारिण्ड के जंगलों में छापेमारी की। इस दौरान पहाडियों में प्लास्टिक के ड्रमों व मटकों में छुपाई गई गुड की 3500 लीटर वॉश, 150 लीटर शराब, आठ भट्टी व शराब बनाने के उपकरण मिले। जिन्हें नष्ट करते हुए आरोपी अभयसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया।

No comments: