आमेट/लावासरदारगढ। आमेट-सरदारगढ मार्ग पर बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे पेट्रोल पंप के समीप एक निजी बस पत्थर से टकराने के बाद सडक किनारे पलट गई। हादसे में घायल सात यात्रियों का चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया गया। फतहनगर से आमेट आ रही बस में कुल बीस यात्री सवार थे। आमेट थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया कि बस एक पेट्रोल पंप के पास पत्थर से टकराने के बाद सडक किनारे पलट गई।
हादसे में पानडी निवासी धनसिंह राजपूत (45), श्याम कुंवर (45), रामलाल लोहार (60), आत्मा निवासी मांगीबाई लोहार (55) लहरी शर्मा (50), नैनू सालवी (45) तथा लीला सालवी (14) घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया। इधर, हादसे के बाद चालक वाहन छोड भाग छूटा। बाद में आमेट पुलिस ने बस चालक मदनलाल नाई निवासी कानोड को गिरफ्तार कर बस जब्त की है।
हादसे में पानडी निवासी धनसिंह राजपूत (45), श्याम कुंवर (45), रामलाल लोहार (60), आत्मा निवासी मांगीबाई लोहार (55) लहरी शर्मा (50), नैनू सालवी (45) तथा लीला सालवी (14) घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया। इधर, हादसे के बाद चालक वाहन छोड भाग छूटा। बाद में आमेट पुलिस ने बस चालक मदनलाल नाई निवासी कानोड को गिरफ्तार कर बस जब्त की है।
No comments:
Post a Comment