Wednesday, November 25, 2009

102 वाहन चालकों पर जुर्माना

राजसमंद। सडक पर वाहन चलाते समय नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस और यातायात शाखा ने मोर्चा खोल दिया है। मुख्यालय सहित जिले के सभी प्रमुख कस्बों में क्षमता से अघिक सवारियां ढोने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने, नम्बर प्लेटों पर सही आकार में नंबर अंकित नहीं करने सहित पर्याप्त दस्तावेज के बिना वाहन चलाने वालों के चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया जा रहा है। यही नहीं, मौके पर ही उन्हें सबक भी सिखाया जा रहा है। बुधवार को ऎसे 102 वाहन चालकों के चालान बनाए गए।
पुलिस महकमे की ओर से छेडे गए इस अभियान के तहत बुधवार को राजनगर थाना अघिकारी की ओर से की गई कार्रवाई में मोटरवाहन अघिनियम के तहत 23, कुवारिया में पांच, आमेट में पांच, चारभुजा में दस, केलवाडा में पांच, केलवा में छह, नाथद्वारा में छह, देलवाडा में दो, खमनोर में चार, रेलमगरा में पांच, भीम में ग्यारह, देगवढ में दस, दिवेर में पांच व यातायात शाखा राजसमंद की ओर से 43 चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया गया।

No comments: