Sunday, November 8, 2009

बिक रहा है जनता का पानी

गिलूण्ड। समीपस्थ दरीबा माइंस में निर्माणाधीन प्लांट के लिए कोटडी गांव के कुओं से प्रतिदिन हो रही सैकडों लीटर पानी की सप्लाई का ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया है। उनका आरोप है कि पानी के अनियंत्रित दोहन से गांव के तालाब का पानी भी लगातार सूख रहा है। पानी का दोहन तालाब के किनारे पर स्थित खेतों में बने कुओं से किया जा रहा है। यहां से दिनभर में 200 से ज्यादा टैंकर पानी दरीबा भेजा जा रहा है।
गहरा जाएगी पेयजल समस्या
ग्रामीणों ने बताया कि इसी तालाब के निकट जलदाय विभाग का कुआं भी है जहां से गांव में नियमित जलापूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि निजी कुओं से जल दोहन पर शीघ्र ही रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले दिनों में ग्रामीणों को पेयजल की विकट समस्या का सामना करना पडेगा।
कई बार की मांग
गांव के निजी कुओं से जल दोहन पर प्रतिबंध लगाने के लिए ग्रामीणों व ग्राम पंचायत की ओर से संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, उपखण्ड अघिकारी, तहसीलदार आदि को कई बार ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

No comments: