राजसमंद। शहर के कांकरोली स्थित विट्ठल विलास रोड से रविवार शाम को नकली घी बरामद करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को निजी बस ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घी नकली होने की पुष्टि की है।
वृत्त निरीक्षक निरंजन आल्हा ने बताया आठ कर्टनों में मिले पन्द्रह डिब्बे (120 लीटर) घी नकली होने की पुष्टि के बाद सोमवार को निजी ट्रैवल्स के चालक सागरमल व खलासी आदिल खां पुत्र नूर खां निवासी इंदौर को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। इंदौर में रह कर यहां कृष्णा एगमार्क नाम के नकली की आपूर्ति करने वाले कुंवारिया थाना क्षेत्र के साकरोदा गांव निवासी मुख्य आरोपी किशनलाल गुर्जर की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि किशन की तलाशी के लिए एक जीप साकरोदा गई हुई है।
वृत्त निरीक्षक निरंजन आल्हा ने बताया आठ कर्टनों में मिले पन्द्रह डिब्बे (120 लीटर) घी नकली होने की पुष्टि के बाद सोमवार को निजी ट्रैवल्स के चालक सागरमल व खलासी आदिल खां पुत्र नूर खां निवासी इंदौर को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। इंदौर में रह कर यहां कृष्णा एगमार्क नाम के नकली की आपूर्ति करने वाले कुंवारिया थाना क्षेत्र के साकरोदा गांव निवासी मुख्य आरोपी किशनलाल गुर्जर की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि किशन की तलाशी के लिए एक जीप साकरोदा गई हुई है।
No comments:
Post a Comment