राजसमंद। शहर के समीप धोइंदा क्षेत्र में एक घर में चोरी करते चोर को क्षेत्रवासियों ने रंगे हाथों धर दबोचा और जमकर धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार बडारडा निवासी भवानीशंकर (28) पुत्र उदयराम कुमावत शुक्रवार को धोइंदा क्षेत्र में घूम रहा था। इस बीच उसने एक सूने मकान में चोरी की नीयत से प्रवेश किया। काफी सामान बिखेरने और तलाश के बाद भी कुछ नहीं मिलने पर वह वापस बाहर आया और समीप के ही रामलाल पुत्र मोतीलाल खनाडिया के घर में घुसा। वह चुपके से मकान के दूसरे तल पर पहुंचा और एक सूने कक्ष में घुसा। वहां उसने ताक में पडी चाबी उठाकर अलमारी खोली और उसमें रखे थैले को खोला।
थैले में एक पर्स था, जिसमें नकदी और चांदी की पाजेब की जोडी रखी हुई थी। भवानीशंकर दोनों चीजें निकालने के बाद वापस अलमारी का दरवाजा बंद कर रहा था, तभी रामलाल की पुत्री ने उसे देख लिया। चोरी करता देख कर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस बीच भवानीशंकर वहां से भाग निकला, लेकिन शोर सुन मोहल्ले के कई लोग उसके पीछे दौड पडे और घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर धर दबोचा।
बाद में क्षेत्रवासियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी और कांकरोली पुलिस चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे चौकी ले गई। हालांकि इस संबंध में देर शाम तक किसी ने मामला दर्ज नहीं कराया।
थैले में एक पर्स था, जिसमें नकदी और चांदी की पाजेब की जोडी रखी हुई थी। भवानीशंकर दोनों चीजें निकालने के बाद वापस अलमारी का दरवाजा बंद कर रहा था, तभी रामलाल की पुत्री ने उसे देख लिया। चोरी करता देख कर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस बीच भवानीशंकर वहां से भाग निकला, लेकिन शोर सुन मोहल्ले के कई लोग उसके पीछे दौड पडे और घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर धर दबोचा।
बाद में क्षेत्रवासियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी और कांकरोली पुलिस चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे चौकी ले गई। हालांकि इस संबंध में देर शाम तक किसी ने मामला दर्ज नहीं कराया।
No comments:
Post a Comment