राजसमंद। जिला मुख्यालय पर पंजीकृत तमाम ऑटो चालकों को यहां बाण्डियावाडा स्थित यातायात पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को एक सादे समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक ने परिचय पत्र जारी किए। ये परिचय पत्र गले अथवा शर्ट की जेब पर लगाना सभी के लिए अनिवार्य होगा।
राजसमंद में सभी ऑटो चालकों के लिए पूरी वर्दी और परिचय पत्र अनिवार्य किए गए हैं। सुबह ग्यारह बजे यातायात पुलिस कार्यालय के परिसर में जिला मुख्यालय पर चलने वाले तमाम ऑटो चालकों का जमावडा लगा था। परिसर में बने मंच से यातायात प्रभारी योगेश चौहान ने चालकों का नाम पुकारना आरंभ किया और बारी-बारी से पहुंचे चालकों को पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन ने उनके गले में परिचय पत्र पहनाए।
हर तरफ खाकीकार्यालय में बनाई गई बैठक दीर्घा और मंच पर भी खाकी वर्दी नजर आई। एक तरफ ऑटो चालक थे तो दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक व अन्य अघिकारी। फर्क सिर्फ इतना था कि पुलिस अघिकारियों के कंधों पर बैज, सितारे और सिर पर टोपी थी।
परिचय पत्र में पूरा विवरण पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्लग्गन, उप अधीक्षक वासुदेव भट्ट आदि की मौजूदगी में दिए यातायात पुलिस की ओर से दिए गए परिचय पत्र में संबंघित चालक का नाम, फोटो, चालक के पिता का नाम, मोबाइल अथवा घर के संपर्क नम्बर, पूरा पता, वाहन का प्रकार व लाइसेंस नंबर आदि का अंकन किया गया है।
दुर्घटनाएं चिंताजनकइस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्लग्गन ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सभी चालकों व शहरवासियों का आह्वान किया। उन्होंने साल दर साल बढती सडक दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सावधानी बरतने की भी सलाह दी।
राजसमंद में सभी ऑटो चालकों के लिए पूरी वर्दी और परिचय पत्र अनिवार्य किए गए हैं। सुबह ग्यारह बजे यातायात पुलिस कार्यालय के परिसर में जिला मुख्यालय पर चलने वाले तमाम ऑटो चालकों का जमावडा लगा था। परिसर में बने मंच से यातायात प्रभारी योगेश चौहान ने चालकों का नाम पुकारना आरंभ किया और बारी-बारी से पहुंचे चालकों को पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन ने उनके गले में परिचय पत्र पहनाए।
हर तरफ खाकीकार्यालय में बनाई गई बैठक दीर्घा और मंच पर भी खाकी वर्दी नजर आई। एक तरफ ऑटो चालक थे तो दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक व अन्य अघिकारी। फर्क सिर्फ इतना था कि पुलिस अघिकारियों के कंधों पर बैज, सितारे और सिर पर टोपी थी।
परिचय पत्र में पूरा विवरण पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्लग्गन, उप अधीक्षक वासुदेव भट्ट आदि की मौजूदगी में दिए यातायात पुलिस की ओर से दिए गए परिचय पत्र में संबंघित चालक का नाम, फोटो, चालक के पिता का नाम, मोबाइल अथवा घर के संपर्क नम्बर, पूरा पता, वाहन का प्रकार व लाइसेंस नंबर आदि का अंकन किया गया है।
दुर्घटनाएं चिंताजनकइस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्लग्गन ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सभी चालकों व शहरवासियों का आह्वान किया। उन्होंने साल दर साल बढती सडक दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सावधानी बरतने की भी सलाह दी।
No comments:
Post a Comment