आमेट। राजसमंद जिले के आमेट थाना क्षेत्र के सेलागुडा गांव में रविवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते कुछ अज्ञात लोगों ने एक वृद्ध पूर्व सरपंच पर तेजाब फेंक दिया। घटना के समय वृद्ध कमरे में बैठ कर हिसाब-किताब कर रहा था। वारदात में गंभीर रूप से झुलसे वृद्ध को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। घटना के बाद आरोपी भाग छूटे। इस संदर्भ में पुलिस वर्तमान सरपंच से पूछताछ कर रही है।
आमेट थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया कि पूर्व सरपंच व सेलागुडा निवासी नैनूराम कुमावत (60) रात करीब सवा बारह बजे घर से बाहर बने एक कमरे में बैठ कर हिसाब-किताब कर रहा था।उसी दौरान वहां आए कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उस पर तेजाब फेंक दिया। बोतल से फेंकी गया तेजाब वृद्ध के मुंह, हाथ, पैर व जांघ पर पडा जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे वृद्ध को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया। पुलिस ने नैनूराम कुमावत की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सरपंच से हो रही पूछताछबताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच नैनूराम कुमावत व वर्तमान सरपंच रामचंद्र कुमावत में किसी बात को लेकर रंजिश है। माना जा रहा है कि इसी के चलते नैनू के साथ यह घटना घटी है। इस संबंध में पुलिस वर्तमान सरपंच के साथ ही अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।
दोनों आंखों में गिरा तेजाबउदयपुर। एमबी अस्पताल में भर्ती पूर्व सरपंच नैनूराम कुमावत की चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताई है। नैनूराम के चेहरे के अलावा तेजाब उसकी दोनों आंखों में भी गिरा है, एक आंख दवा डालकर बार-बार साफ करनी पड रही है। नैनूराम के पुत्र रामेश्वरलाल ने बताया कि घटना के दौरान वह गांव में ही एक भजन संध्या में गया हुआ था। उसे गांव के चतरसिंह ने आकर सूचना दी। उस दौरान वहां पर पीछे-पीछे सरपंच रामचन्द्र कुमावत का पूर्व मुकेश एक नकाबपोश युवक भी वहां आया था।
उस वक्त उसने इतना ध्यान नहीं दिया और तुरंत घर चला गया। बाद में पिता को लेकर वह अस्पताल आया। रामेश्वर का कहना है कि उसके पिता व उसे सरपंच पर ही शक है। पूर्व में भी दो तीन बार लडाई झगडे हो चुके हैं। पंचायत में गडबडियों पर उसके पिता ने सरपंच की जिला कलक्टर से शिकायत भी कर रखी थी। इसी के चलते वह उससे रंजिश रखता है।
आमेट थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया कि पूर्व सरपंच व सेलागुडा निवासी नैनूराम कुमावत (60) रात करीब सवा बारह बजे घर से बाहर बने एक कमरे में बैठ कर हिसाब-किताब कर रहा था।उसी दौरान वहां आए कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उस पर तेजाब फेंक दिया। बोतल से फेंकी गया तेजाब वृद्ध के मुंह, हाथ, पैर व जांघ पर पडा जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे वृद्ध को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया। पुलिस ने नैनूराम कुमावत की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सरपंच से हो रही पूछताछबताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच नैनूराम कुमावत व वर्तमान सरपंच रामचंद्र कुमावत में किसी बात को लेकर रंजिश है। माना जा रहा है कि इसी के चलते नैनू के साथ यह घटना घटी है। इस संबंध में पुलिस वर्तमान सरपंच के साथ ही अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।
दोनों आंखों में गिरा तेजाबउदयपुर। एमबी अस्पताल में भर्ती पूर्व सरपंच नैनूराम कुमावत की चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताई है। नैनूराम के चेहरे के अलावा तेजाब उसकी दोनों आंखों में भी गिरा है, एक आंख दवा डालकर बार-बार साफ करनी पड रही है। नैनूराम के पुत्र रामेश्वरलाल ने बताया कि घटना के दौरान वह गांव में ही एक भजन संध्या में गया हुआ था। उसे गांव के चतरसिंह ने आकर सूचना दी। उस दौरान वहां पर पीछे-पीछे सरपंच रामचन्द्र कुमावत का पूर्व मुकेश एक नकाबपोश युवक भी वहां आया था।
उस वक्त उसने इतना ध्यान नहीं दिया और तुरंत घर चला गया। बाद में पिता को लेकर वह अस्पताल आया। रामेश्वर का कहना है कि उसके पिता व उसे सरपंच पर ही शक है। पूर्व में भी दो तीन बार लडाई झगडे हो चुके हैं। पंचायत में गडबडियों पर उसके पिता ने सरपंच की जिला कलक्टर से शिकायत भी कर रखी थी। इसी के चलते वह उससे रंजिश रखता है।
No comments:
Post a Comment