Sunday, November 22, 2009

माइंस बंद करवाई

राजसमंद/रेलमगरा। हिंदुस्तान जिंक की सिंदेसर खुर्द इकाई में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता के साथ रोजगार देने की मांग को लेकर क्षेत्र के कई लोगों ने रविवार को माइंस बंद करवा दी व माइंस के मुख्य द्वार के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया।

बेरोजगार संघर्ष समिति के बैनर तले जुटे प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि माइंस प्रबंधन स्थानीय लोगों की अनदेखी कर बाहरी लोगों को नियुक्तियां दे रहा है। धरना-प्रदर्शन के बाद लोग जुलूस के रूप में जिला मुख्यालय पहुंचे और जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इधर, माइंस प्रबंधन की ओर से आगामी कुछ दिनों में कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा भी की गई है।
संघर्ष समिति ने माइंस में कार्यरत कुछ स्थानीय लोगों पर ग्रामीणों के साथ भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए उन्हें माइंस से बेदखल करने की मांग भी की। धरना-प्रदर्शन के दौरान थानाघिकारी योगेश चौहान मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन-नारेबाजी कर रहे बेरोजगारों से समझाइश की। उन्होंने बेरोजगार संघर्ष समिति के पदाघिकारियों व माइंस प्रबंधन के बीच वार्ता भी की।
ग्रामीणों ने यहां जिला मुख्यालय पर कलक्टर औंकारसिंह के समक्ष ग्रामीणों ने कहा कि अगर जिंक प्रबंधन बाहरी लोगों को वरीयता के आधार पर नियुक्ति देगा तो आगामी दिनों में जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा व माइंस को बंद करवाया जाएगा।

इनका कहना हैकंपनी की ओर से एक सौ प्रतिशत अकुशल श्रमिकों की भर्ती स्थानीय स्तर पर की जाती रही है और भविष्य में भी की जाती रहेगी। -पवन कौशिक, हैड कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन, हिंदुस्तान जिंक

No comments: