Monday, November 2, 2009

रातीतलाई गांव बीमार

केलवा (राजसमंद)। कुंभलगढ तहसील में अटालिया ग्राम पंचायत का रातीतलाई गांव वायरल बुखार की चपेट में आ गया है। चिकित्सा विभाग ने सौ घरों की आबादी वाले इस गांव में 84 लोगों के बीमार होने की पुष्टि की है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि रोगियों की तादाद सौ से अघिक है। एक साथ इतने लोगों के बीमार होने की खबर से चिकित्सा महकमे में खलबली मच गई है। इस पर चिकित्सक टीम ने सोमवार को घर-घर जाकर इलाज शुरू किया।
ग्रामीणों ने बताया कि पूरा गांव पिछले डेढ माह से वायरल की चपेट में है। हालांकि अब तक बीमारी के चलते कोई जनहानि नहीं हुई है। ग्रामीणों में फैली इस बीमारी के नाम का लक्षणों के आधार पर कोई पता नहीं चल पाया है। डॉ. रमेशचंद्र मीणा ने बताया कि जांच के लिए 29 रोगियों के रक्त की स्लाइडें व पानी के नमूने लिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का खुलासा हो पाएगा।
नर्स कौशल्या ने बताया कि पूर्व में की गई खून की जांच में मलेरिया निगेटिव पाया गया था। कंपाउंडर बनवारीलाल चौधरी सहित आधा दर्जन से अघिक चिकित्सकों की टीम ने घर-घर पहुंच कर गांव के चौराहे पर उपचार शुरू कर दिया है। रोगियों को पीसीएम, कोटराइन आक्साइज, सेफेक्शन, ए फाल्ट टिकिया, सीपीएम आदि दवाइयां दी जा रही हैं।
पूरा परिवार ही बीमारकई घरों में तो सारे लोग ही बीमारी की चपेट में आ गए हैं। ऎसे में उनकी देखभाल करने वाला भी कोई नहीं बचा है। चिकित्सकों ने सायर (38) पत्नी मोहनबलाई, उसकी पुत्री कैलाश (6), जोदाराम बलाई, वरदा बलाई (60), भंवरसिंह (60), किशनलाल (50), पुष्पा (50), उदयसिंह (25), पुष्पा (32), किशन (40), वरदी बाई (60), मीठूसिंह (8), हुंकारलाल सुथार (60), राकेश (6), भूरसिंह (65), गीता (50), बहादुरसिंह (50), महेता कुंवर (25), दरिया कुंवर (20), गोकुल (50), धनसिंह (55) सहित 84 जनों का मौके पर उपचार किया।
दो बार लगे शिविरगांव में पिछले माह तीन व पांच अक्टूबर को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगे थे। शिविर में तीनों ही पद्धतियों के चिकित्सकों ने गांव के शताघिक लोगों का उपचार कर दवाइयां दी थीं। गौरतलब है कि गांव में शिविर लगने से पूर्व ही वायरल फैल चुका था व कई ग्रामीण इसकी चपेट में थे। ग्रामीणों के मुताबिक रोगियों में हर आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। सभी को सामान्य लक्षणों के तौर पर हाथ-पैरों में जकडन के अलावा ठंड के साथ तेज बुखार की शिकायत है।
मुझे आज ही जानकारी मिली है। मौके पर चिकित्सा टीम को भेजा गया है। हालांकि स्थिति नियंत्रण में हैं। मौके पर पहुंचे चिकित्सक के मुताबिक सामान्य वायरल की शिकायत है। मैं कल मौके पर जाकर देखूंगा।डॉ. एम.एल. देवडा, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अघिकारी, राजसमंद

No comments: