आईडाणा। आईडाणा के निकटवर्ती वालरा गांव में सोमवार दिन में चारे के बीडे में आग लगने से करीब 50 हजार का चारा, पेड व बाड राख हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची दमकल से पूर्व ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। गांव की भील बस्ती स्थित बीडे में अपराह्न दो बजे आग की लपटे उठती देख आईडाणा, छपराव, वालरा भील बस्ती से बडी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसी बीच किसी ने प्रशासन को आग की सूचना दी। इस दौरान आग की लपटों ने करीब 15 बीघा क्षेत्र को अपनी आगोश में ले लिया। आग से सूखा चारा, पेड व बाड राख हो गए। सूचना पर आईडाणा पटवारी दुर्गासिंह चारण भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ले नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। दमकल के छपराव बस स्टैण्ड तक पहुंचने से पूर्व ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। आग से छपराव निवासी नाथूसिंह, आईडाणा निवासी किशोरसिंह, वालरा निवासी जालू भील व खेमा भील बीडे में घास वे पेड राख हो गए।
ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसी बीच किसी ने प्रशासन को आग की सूचना दी। इस दौरान आग की लपटों ने करीब 15 बीघा क्षेत्र को अपनी आगोश में ले लिया। आग से सूखा चारा, पेड व बाड राख हो गए। सूचना पर आईडाणा पटवारी दुर्गासिंह चारण भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ले नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। दमकल के छपराव बस स्टैण्ड तक पहुंचने से पूर्व ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। आग से छपराव निवासी नाथूसिंह, आईडाणा निवासी किशोरसिंह, वालरा निवासी जालू भील व खेमा भील बीडे में घास वे पेड राख हो गए।
No comments:
Post a Comment