Friday, November 13, 2009

कंटेनर ने अध्यापक को कुचला

देवगढ। दिवेर थाना क्षेत्र में बस्सी के समीप शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार एक अध्यापक को कंटेनर ने कुचल दिया। अध्यापक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि मोटरसाइकिल पर सवार अध्यापक का पुत्र घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार नन्दावट (भीम) निवासी जोरावरसिंह (45) पुत्र खंगारसिंह अपने पुत्र रणजीतसिंह के साथ दोपहर दो बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोमती से भीम की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कामलीघाट की ओर से आ रहे कंटेनर ने गलत साइड में जाकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा जोरावरसिंह उछल कर कंटेनर के नीचे जा गिरा।
ट्रोले का पहिया उसके सिर को कुचलता हुआ आगे निकल गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। मोटरसाइकिल चालक अध्यापक का पुत्र रणजीतसिंह भी हादसे में घायल हो गया। उसे उपचार के लिए देवगढ चिकित्सालय पहुंचाया गया। घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से भाग छूटा।
'रिलीव' होकर लौट रहा थाअध्यापक जोरावरसिंह झीलवाडा (चारभुजा) में नियुक्त थे। उनका भीम में स्थानांतरण होने की सूचना मिलने पर वे विद्यालय से रिलीव होकर अपने पुत्र के साथ भीम लौट रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

No comments: