Sunday, November 15, 2009

बस स्टैण्ड का निखरा रूप

गिलूण्ड। अतिक्रमण हटने के बाद कस्बे का बस स्टैण्ड कुछ निखरा-निखरा नहर आने लगा है। अब रेलमगरा थानाघिकारी योगेश चौहान ने व्यापारियों को आगे भी सडकों के किनारे अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी है। रविवार को सुबह निर्घारित कार्यक्रम के अनुसार बस स्टैण्ड से अतिक्रमण हटाने का काम पुलिस की मौजूदगी में शुरू किया गया।
गिलूण्ड पुलिस चौकी प्रभारी रामसिंह व सिपाही रतनलाल सहित पुलिस दल के सदस्यों ने बस स्टैण्ड पर स्थापित चाय की थडियों, होटलों व केबिनों के बाहर सडक के किनारे लगी बैंचेंं व स्टूल दुकानों की हदों में ही रखने के निर्देश दिए। बस स्टैण्ड पर बड के पेड के नीचे लगी गन्ने केजूस व चाय की थडियां हटा कर कपासन मार्ग पर स्थित सहकारी समिति से आगे लगवाई गईं।
पुलिस ने ठेला व्यवसाइयों को भी सडक किनारे से खदेड कर सडक से दूर व्यवस्थित ढंग से खडा करवाया। इसके साथ ही टैक्सी ड्राइवरों के वाहन तालाब की पाल पर बनी पार्किग पर व्यवस्थित रूप से खडे करवाए गए। बस स्टैण्ड से अतिक्रमण हटाने के बाद इसका कायाकल्प हो गया।
उल्लेखनीय है कि अतिक्रमणकारियों द्वारा अनियंत्रित रूप से अतिक्रमण करने से सडक मार्ग सिकुड कर 13 फीट से भी कम रह गया था, जो अतिक्रमण हटाने के बाद अपने वास्तविक रूप में आ गया। इससे पूर्व पुलिस चौकी परिसर में ग्रामीणों व बस स्टैण्ड के व्यवसाइयों की बैठक शनिवार शाम को नवनियुक्त थानाघिकारी योगेश चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अतिक्रमण की वजह से बढ रहीं दुर्घटनाओं के मद्देनजर अतिक्रमण हटाने के लिए एक स्वर में सहमति बनाई गई।
गिलूण्ड से होगी सीपीओ की पहल
रेलमगरा थाना अघिकारी योगेश चौहान ने शनिवार को यहां आयोजित बेठक में अनूठी पहल करते हुए पुलिस और जनता के मध्य सामंजस्य बैठाने व आमजन में विश्वास व अपराघियों में खौफ के लिए ग्राम रक्षक दल (सीपीओ) का गठन करने के निर्देश दिए।
थाना अघिकारी चौहान ने बताया कि इस दल के तहत प्रत्येक गांव में दो या दो से अघिक लोगाें का ग्रामीणों की राय के अनुसार ही चयन किया जाएगा। ग्राम रक्षक दल के लोग रात्रिकालीन गश्त के साथ पुलिस व जनता के मध्य की कडी के रूप में कार्य कर सकेंगे। इन लोगों के पहचान पत्र भी बनाए जाएंगे।

No comments: