राजसमंद। उसे पता ही नहीं कि वह लाखों रूपए मूल्य की ट्रक का मालिक है। बैंक वाले ऋण का तकाजा करने घर पहुंचे तब उसे पता चला। कुछ ऎसा ही मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया। इस संबंध में राजनगर थाने में एक युवक ने धोखाधडी का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार डिप्टीखेडा निवासी जमनादास पुत्र भैरूदास वैष्णव को ट्रक का मालिक बताते हुए डिप्टीखेडा के धर्मेन्द्र पुत्र हीरालाल वैष्णव व मोरवड निवासी अम्बालाल पालीवाल ने मिल कर फर्जी आरसी (रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र) तैयार कराया और बैंक में पेश कर ऋण उठा लिया। इस संबंध में प्रार्थी जमनादास की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार डिप्टीखेडा निवासी जमनादास पुत्र भैरूदास वैष्णव को ट्रक का मालिक बताते हुए डिप्टीखेडा के धर्मेन्द्र पुत्र हीरालाल वैष्णव व मोरवड निवासी अम्बालाल पालीवाल ने मिल कर फर्जी आरसी (रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र) तैयार कराया और बैंक में पेश कर ऋण उठा लिया। इस संबंध में प्रार्थी जमनादास की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment