राजसमन्द। जिले के देवगढ शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक्स रे मशीन के लिए स्थानीय लोग विगत कई वर्षो से सपने संजोएं बैठे है। इस सत्र में एक्स रे मशीन स्वीकृत होने के बावजूद अब तक स्थापित नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश भी बना हुआ है। लोक चेतना मंच देवगढ के राजेन्द्र सेठिया ने बताया कि देवगढ शहर सहित तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों तथा मारवाड व भीलवाडा जिले के गांवों के मरीज का उपचार के लिए देवगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आते है। इसके अलावा देवगढ क्षेत्र से राष्ट्रीय राजमार्ग भी गुजर रहा है जिस पर मार्बल से लदे वाहनों, कृषि जिंस से लदे वाहन सहित अन्य वाहन गुजरते है। ऐसे में माह में 15 से 20 दुर्घटना हो जाती है तब घायलों को देवगढ चिकित्सालय लाया जाता है। गंभीर रूप से घायल को एक्स रे मशीन के अभाव में राजसमंद के लिए रेफर किया जाता है जिससे कई बार उनकी जान पर बन आती है। वहीं आर्थिक नुकसान भी होता है। सेठिया ने बताया कि देवगढ एवं आसपास के क्षेत्र लोग गरीब है जिन्हें दो जून की रोटी भी बमुश्किल हो पाती है। दुर्घटना या अन्य हालात में जब उन्हें एक्स रे के लिए राजसमंद रेफर किया जाता है तो उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पडता है। सेठिया ने इस सम्बन्ध में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री दुर्रू मियां, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक, सांसद गोंपाल सिंह, विधायक हरि सिंह रावत एवं जिला कलक्टर ओंकार सिंह को ज्ञापन प्रेषित कर आरएचएसडीपी के अंतर्गत वर्ष 2009 में स्वीकृत एक्स रे मशीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित करवाने की मांग की है। एक्स रे मशीन लगने से जनता राहत की सांस लेगी तथा घायलों को त्वरित उपचार दिया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment