Monday, November 2, 2009

पहाड पर भीषण आग

देलवाडा। कस्बे के पूर्वी छोर पर कांटिया पहाड पर सोमवार को भडके दावानल से लगभग बारह बीघा खडी घास के साथ बीडे में रखा चारा राख हो गया। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार कांटिया पहाड पर लगी आग विकराल रूप धारण करते हुए कस्बे के भैरूलाल खटीक व जसवन्त नाई के बीडे तक जा पहुंची। पहाडी क्षेत्र होने के कारण दमकल वहां तक नहीं पहुंच सकी।
ऎसे में ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते, इसकी चपेट में 15 हजार पूले घास व चारा राख हो गया। हालांकि ग्रामीण भी आग बुझाने में नाकाम रहे। यह गनीमत रही कि बीडे के चारों ओर पत्थर की निर्मित चारदीवारी से आग फैलने से रूक गई और बडा हादसा टल गया। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।

No comments: